वेडर के कारनामे
वेडर एक बार कुवैत के दौरे पर थे और वहां पर एक इंटरव्यू दे रहे थे। उसी वक़्त इन्टरव्यूर ने उनसे ये सवाल किया कि क्या रैसलिंग फेक होती है? बस कहने की देर थी और उसके बाद वेडर ने उनपर हाथ खोल दिए। उस शो के प्रोड्यसर ने इस सैगमेंट को रोका नहीं और चूँकि इंटरव्यूवर और पुलिस इस बात से अनभिज्ञ थी कि ये एक प्लॉटेड सैगमेंट है, उन्हें लाइव टीवी पर किसी को अटैक करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी वजह से उन्हें कुछ दिन जेल में गुज़ारने पड़े। इस घटना के बाद WWE अगले 10 साल तक कुवैत में नहीं जा सकी, और 1997 के बाद सीधे 2006 में उन्हें वहां एंट्री मिली। एक भूल की कीमत कंपनी को बहुत महंगी पड़ी, नहीं?
Edited by Staff Editor