जब बिग ई ने कराई शादी
बिग ई ने कुछ वक़्त पहले कहा था कि वो जल्द ही लोगों की शादियां कराएंगे, और उस वक़्त लोगों ने इसे एक मज़ाक की तरह ही लिया क्योंकि उनका ऑनस्क्रीन किरदार ही कुछ ऐसा है, लेकिन वास्तव में वो एक WWE फैन की शादी में शरीक हुए। उन्होंने उन दोनों को शादी के बंधन में बांधा। अगर वाकई में उन्होंने वो अधिकार पा लिया जिसके तहत वो लोगों की शादियां करवा सकें, तो सोचिए की ये कितना अच्छा होगा, क्योंकि एक तरफ वो ना सिर्फ कम्पनी को रिप्रैजेंट करेंगे, बल्कि लोगों की जिंदगियो में ख़ुशी भी लाएंगे। है ना ये बिलकुल 'न्यू डे' जैसा पॉजिटिव कदम?
Edited by Staff Editor