ब्रूनो सनमार्टिनो ने कैफैब बचाने की कोशिश की
ब्रूनो सनमार्टिनो ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में प्रो-रैसलिंग के सारे राज़ों को बचाने की कोशिश की है, जैसे की मैचेज़ फिक्सड नहीं होते, और ब्लेडिंग नाम की कोई चीज़ नहीं होती वगैरह वगैरह। पता नहीं ऐसा उन्होंने क्यों लिखा क्योंकि इस बिज़नेस कि हकीकत तो सभी जानते है और सबको ये इल्म है कि ये सारी चीज़ें सच हैं, लेकिन चूँकि वो इतने बड़े लेजेंड हैं, तो हम उनकी बातों का सम्मान करेंगे, और उसे वैसे ही रखते है, जैसा उन्होंने कहा था। लेखक: ब्लेक ओएस्ट्रिचर, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor