WWE के ब्रैंड विभाजन के बाद उनके 5 मूव्स जिसका दर्शक स्वागत करेंगे

opportunity

WWE के ब्रैंड विभाजन को हुए तीन महीने बीत चुके हैं और हमने इसके मीठे फल भी चखे हैं। पिछले तीन महीनों में हमे कई अच्छे स्टोरीलाइन देखने मिले हैं और इसलिए हमारी उनसे भविष्य में अपेक्षा बढ़ चुकी है। याद कीजिए 19 जुलाई 2016 को जब WWE का ड्राफ्ट हो रहा था। तब हमें इस कंपनी का भविष्य मिला-जुला दिखाई दे रहा था। आज हमारे सामने ऐसी कई बातें हैं जिनकी कल्पना हमने ब्रैंड के विभाजन पर या फिर उसके तीन महीने बाद तक नहीं सोचा थी। भविष्य को ध्यान में रखते हुए, ये रहे WWE के कुछ मूव्स जिन्हें देखना हम पसंद करेंगे:

Ad

#1 मौके

ब्रैंड विभाजन का सबसे बड़ा मकसद है, सभी सुपरस्टार्स को मौके देना और न्यू एरा की शुरुआत करवाना। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नए टैलेंट्स जोड़े गए और रैसलर्स की अदला-बदली हुई। मिडकार्ड रैसलर्स को टॉप स्टार्स से मुकाबला करने का मौका मिला एयर उनका सपना सच साबित हुआ। इसका सबस अच्छा उदाहरण है केविन ओवन्स, जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने और फिर सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स जैसे टॉप स्टार्स से मुकाबला करने का मौका मिला। ब्रैंड के विभाजन के तुरंत बाद फिन बैलर को मुख्य रॉस्टर में लाया गया। ये निर्णय अच्छा था। ऐसा ही कुछ स्मैकडाउन लाइव पर भी हुआ। हीथ स्लेटर और डॉल्फ ज़िगलर के जीत की बात कर लीजिए। रोमन रेन्स का US चैंपियन बनना कोई कैसे भूल सकता है? #2 लीडरशिप और पे-पर-व्यू के तरीके 4-1477413197-800 स्मैकडाउन एयर रॉ की सबसे अच्छी बात ये है कि उनके पास खुद के मैनेजर्स हैं। रॉ को स्टेफ़नी मैकमैहन/मिक फॉली और स्मैकडाउन लाइव को शेन मैकमैहन/डेनियल ब्रायन मिलकर शो को काफी अच्छा चला रहे हैं। इससे ज्यादा आपको और क्या चाहिए? WWE यूनिवर्स का डेनियल ब्रायन और मिक फॉली से जुड़ाव WWE के पक्ष में काम किया। शो पर कमिश्नर-जनरल मैनेजर के मॉडल से शेन और स्टेफ़नी को भी फायदा पहुंचा। केवल चार पे-पर-व्यू- समरस्लैम, रॉयल रम्बल, सर्वाइवर सीरीज और रैसलमेनिया छोड़कर दोनों शोज के लिए अलग-अलग पे-पर-व्यू तैयार किये गए। इससे दोनों शोज को फायदा हुआ क्योंकि वे सभी रैसलर्स को उनकी सही जगह मौके देने में कामयाब हुए। इसके अलावा उनके पास स्टोरीलाइन बनाने के लिए एक महीने का समय मिला। #3 'फर्स्ट टाइम' फार्मूला 3-1477413230-800 ब्रैंड के विभाजन के बाद WWE कुछ ऐसे शोज लेकर आई जिसे पहले देखा नहीं गया था और ये शोज कामयाब रहे। पहला था स्मैकडाउन के पे-पर-व्यू नो मर्सी में हुआ ट्रिपल थ्रेट मैच जिसमें एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़ और जॉन सीना शामिल थे। ये मैच WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए थी और उम्मीद के अनुसार मैच काफी रोमांचक रहा। इस शो की सबसे खास बात ये थी की पहली बार पे-पर-व्यू की शुरुआत मेन इवेंट से की गयी। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की और मेन इवेंट से नो मर्सी की शुरुआत करने से नो मर्सी का स्तर बढ़ गया। रॉ ने भी इसकी नकल करते हुए सैथ रॉलिन्स और केविन ओवन्स के बीच हैल इन ए शैल को ट्रिपल थ्रेट बनाया, लेकिन वे कारगर नही रहे। #4 रॉ का विमेंस डिवीज़न 2-1477413272-800 साशा बैंक्स और शार्लेट सराहनीय रहे हैं। दोनों महिलाओं ने रॉ पर अच्छा काम किया और रॉ के विमेंस डिविजन को देखने लायक बनाया। कुछ ही हफ्ते पहले साशा बैंक्स ने शार्लेट से ख़िताब जीता, लेकिन वे ज्यादा समय तक चैंपियन न रह सकीं। लेकिन एक बार फिर शार्लेट को थोड़े समय तक चैंपियन बनाये रखते हुए साशा बैंक्स ने उनसे ख़िताब वापस जीता। हालांकि इससे रॉ के विमेंस डिवीज़न में प्रतियोगिता बढ़ गयी है और इतने जल्दी खितबों का बदलाव कंपनी के लिए अच्छा नही होगा। दोनों महिलाएं अभी मिलकर इतिहास बना रही हैं। इसके अलावा बेली का डेब्यू भी ब्लॉकबस्टर रहा और वे रॉस्टर पर लम्बा सफर तय करेंगी। #5 ब्रैंडों के बीच में पे-पर-व्यू मैचेस c9dc51ce154b874ddf414714ddf935b8_crop_north-1477413415-800 ब्रैंड के विभाजन के बाद कंपनी ने एक अच्छा कदम उठाते हुए समरस्लैम पर ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबला करवाया। ब्रैंड के विभाजन के बाद ये पहला मौका था जब दो अलग-अलग रॉस्टर के रैसलर्स आपस में भिड़े थे। इससे भविष्य में इस तरह के कई मैचेस करने के विकल्प खुल गए हैं। दोनों ब्रैंड्स आपस में भिड़ेंगे। दर्शकों को भी रॉ और स्मैकडाउन के अपने चहिते स्टार्स का समर्थन करने का मौका मिलेगा। लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications