Ad
साशा बैंक्स और शार्लेट सराहनीय रहे हैं। दोनों महिलाओं ने रॉ पर अच्छा काम किया और रॉ के विमेंस डिविजन को देखने लायक बनाया। कुछ ही हफ्ते पहले साशा बैंक्स ने शार्लेट से ख़िताब जीता, लेकिन वे ज्यादा समय तक चैंपियन न रह सकीं। लेकिन एक बार फिर शार्लेट को थोड़े समय तक चैंपियन बनाये रखते हुए साशा बैंक्स ने उनसे ख़िताब वापस जीता। हालांकि इससे रॉ के विमेंस डिवीज़न में प्रतियोगिता बढ़ गयी है और इतने जल्दी खितबों का बदलाव कंपनी के लिए अच्छा नही होगा। दोनों महिलाएं अभी मिलकर इतिहास बना रही हैं। इसके अलावा बेली का डेब्यू भी ब्लॉकबस्टर रहा और वे रॉस्टर पर लम्बा सफर तय करेंगी।
Edited by Staff Editor