4. शायना बैज़लर
द शील्ड की पहचान एक कठोर और निर्दय स्टेबल की बनी हुई है। जब वो हील थे तो इस व्यक्तित्व की मदद से दूसरों पर हमला किया करते थे और फिर फेस बनकर इस व्यक्तित्व की मदद से उन्होंने पहले द एवोल्यूशन को खत्म किया फिर रोस्टर सभी हील रैसलर्स से भिड़े।
मे यंग क्लासिक और NXT में शायना बैज़लर ने अपने आप को एक कमाल का हील साबित किया है। वो एक बुली (दूसरों को तंग करने वालीं) का किरदार भी निभाती हैं और उनका सबमिशन मूव कमाल का है। शील्ड के साथ उनका काम शानदार हो सकता है। अगर WWE इसमें मिक्स्ड टैग टीम मैच करवाएं तो शायना बैजलर, रोमन रेंस की अच्छी पार्टनर बन सकती हैं।
Edited by Staff Editor