3. डकोटा काई
द शील्ड एक ऐसी टीम है जिसने अपनी पहचान बनाई है, वहीं इसके उलट ऐसे भी टीम्स रह चुके हैं जिन्होंने अपनी पहचान नहीं बनाई। डकोटा काई NXT की अच्छी स्टार हैं और वहां से निकलकर मुख्य रोस्टर में आने के बाद वो भीड़ में गुम नहीं होंगी। अकेले लड़ने से बेहतर है डकोटा काई को टीम में बनाये रखा जाए इसलिए वो द शील्ड की सदस्य बनने योग्य हैं। वो निकी क्रॉस के साथ टीम बना चुकी हैं और शील्ड के सैथ रॉलिंस के साथ उनकी जोड़ी देखने लायक होगी। इस फैक्शन के साथ काम कर के काई अपने आप को एक अच्छा हील भी साबित कर सकती हैं।
Edited by Staff Editor