सभी को एक सेलिब्रिटी की लव लाइफ के बारे में जानने की रुचि होती है। दर्शक अपने पसंदीदा स्टार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी इक्कठा करना चाहते हैं और WWE सुपरस्टार इससे जुड़ा नहीं है। जब बात WWE सुपरस्टार्स की होती है तो मौजूदा समय में जॉन सीना से बड़ा कोई दूसरा स्टार नहीं है। जॉन सीना महिलाओं के बीच में भी काफी लोकप्रिय रहे हैं। WWE के OVW में ट्रेनी के समय से लेकर कंपनी के सबसे बड़े स्टार बनने तक सीना की कई गिरलफ़्रेंडस रह चुकी हैं। उनकी एक बार शादी भी हो चुकी है। ये रहे 5 महिलाएं जिन्हें जॉन सीना डेट कर चुके हैं:
#1 निकी बेला
लिस्ट की शुरुआत हम सीना की मौजूदा गर्लफ्रेंड निकी बेला से करेंगे। इन दोनों की प्रेम कहानी साल 2013 से चली आ रही है और इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां जॉन सीना रुक जाएंगे। पहली बार दोनों स्टार ऑन स्क्रीन एक साथ आएं हैं। रैसलमेनिया 33 में सीना और बैली ने मिज और मरिस के खिलाफ मैच लड़ा था। जीत के बाद सीना ने बैली को प्रपोज किया था लेकिन साल 2018, अप्रैल में सीना ने बेला के साथ ब्रेक अप कर लिया है।
#2 एलिजाबेथ हॉबरडेऊ
अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि जॉन सीना निकी बेला को प्रोपोज़ क्यों नहीं कर रहे तो इसका जवाब आपको सीना की पूर्व पत्नी एलिजाबेथ हॉबरडेऊ से मिलेगा। दोनों की प्रेम कहानी हाई स्कूल से चली आ रही है और उनकी शादी 2009 में हुई थी। तीन साल तक उनकी जोड़ी बनी रहीं और फिर 2012 में सीना ने तलाक के लिए आवेदन दिया।एलिजाबेथ हॉबरडेऊ के अनुसार उनके बीच दरार पड़ने लगी थी। मामला पब्लिक हो गया जिसका असर सीना की छवि पर पड़ा। एलिजाबेथ हॉबरडेऊ ने सीना पर आरोप लगाएं की सालों से सीना उन्हें धोखा दे रहे थे। बाद में दोनों के बीच का मामला ठंडा हुआ।
#3 मिकी जेम्स
जी हाँ, जॉन सीना और एलिजाबेथ हॉबरडेऊ के तलाक की वजह थी मिकी जेम्स। सीना और हॉबरडेऊ के शादी के बीच में, सीना का अफेर मिकी जेम्स से होने लगा। इसमें हैरानी की बात इसलिए हैं क्योंकि उस दैरान मिकी जेम्स की शादी केन दोआने के साथ हो चुकी थी। इसका बाद सीना की छवि बचाने के लिए मिकी जेम्स को कंपनी से निकाल दिया गया। जब 5 बार की WWE विमेंस चैंपियन मिकी जेम्स ने कंपनी में वापसी की तो इसपर हम सब को हैरानी हुई। लेकिन अब मिकी जेम्स की शादी रैसलर मैग्नस से हो चुकी है।
#4 विक्टोरिया
शायद ही किसी ने कल्पना की होगी की लिस्ट में विक्टोरिया का भी नाम आ सकता है। लेकिन साल 2002 में सीना उन्हें डेट किया करते थे। केन डॉन्स ने सीना पर आरोप लगाए की वो विक्टोरिया के साथ साथ उनकी पत्नी के साथ भी अफेर था। साल 1994 से लेकर 2015 के बीच विक्टोरिया और ली वेरॉन की शादी हो चुकी थी, लेकिन इस दौरान वो कई बार अलग हुए और कई बार वापस एक हुए। इसी बीच WWE के मेन स्टेज में आने से पहले तक विक्टोरिया का कहना है कि वो करीब एक महीने के लिए सीना को डेट किया करती थी।
#5 एजे ली
इसकी हमारे पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन अफवाहें है कि जॉन सीना, सीएम पंक की मौजूदा पत्नी एजे ली को डेट कर चुके हैं। WWE में रहते हुए ली का नाम कई स्टार्स से जुड़ा, उसमें से एक जॉन सीना भी हैं। अब वो कंपनी के सबसे बड़े दुश्मन सीएम पंक की पत्नी है और इस वजह से कंपनी नहीं चाहेगी की उनका नाम जॉन सीना से जुड़े। फिर भी अफवाहें है कि जॉन सीना और एजे ली की ऑन स्क्रीन प्रेम कहानी ऑफ़ स्क्रीन भी चल रही थीं। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी