Ad
वनीला बेबीफेस कार्मेला शायद इस लिस्ट में जगह न बना पाती। लेकिन हमारी नज़र में हील कार्मेला कमाल की है। अपने विरोधियों पर पीछे से हमला करना, वो भी तब जब वें इसकी सबसे कम अपेक्षा करते हैं। निक्की बेल्ला के साथ उनका फिउड WWE की अच्छी स्टोरीलाइन है। हम यहाँ पर सोच रहे हैं कि वें NXT चैंपियन है, इससे उन्हें फायदा होगा, लेकिन तभी WWE नए बेल्ट जोड़ रही है। (जेरिको का अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप, केविन ओवन्स का यूनिवर्सल चैंपियनशिप)। शायद कार्मेल्ला स्मैकडाउन की पहली महिला चैंपियन बन जाए।
Edited by Staff Editor