रोस्टर के बाकी महिलाओं के मुकाबले निक्की बैला का कद ऊँचा है। भले ही वें डीवा हो, लेकिन समरस्लैम 29 में उनकी वापसी पर दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जो दर्शक पहले इनका सम्मान नहीं करते थे, वें अब इनका सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने वापसी करने के लिए खतरनाक गर्दन की चोट से उभर कर आईं। उनकी रैसलिंग काबिलियत में भी काफी सुधार हुआ है। उन्हें आएं दो हफ्ते हुए हैं और वें कार्मेल्ला के अलावा केवल दूसरी महिला है जो किसी स्टोरीलाइन पर काम कर रही है। इससे पता चलता है कि कंपनी ने उनमे कितना निवेश किया है। इसके अलावा जॉन सीना की चहेती होना कोई बुरी बात नहीं है। हम निक्की बेल्ला के बारे में और बातें कर सकते हैं, लेकिन शायद कार्मेल्ला हमपर पीछे से हमला कर दें। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी