मिकी जेम्स
Ad

Ad
वर्तमान में मिकी जेम्स ऐसी परफॉर्मर हैं जिनका रोस्टर पर सही से यूज नहीं किया जा रहा है। आज के विमेंस डिवीजन में सबसे महत्वपूर्ण फीमेल रैसलर होने के बावजूद वह अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई है। हम सब जानते हैं कि मिकी जेम्स एक शानदार रैसलर हैं और उन्होंने एलेक्सा ब्लिस से साथ अपने प्रोग्राम में यह साबित भी किया है। इसके अलावा उनके शानदार प्रोमो रहे हैं, तो फिर क्यों न उन्हें एबसोल्यूशन में पेज की जगह शामिल कर लेना चाहिए। मिकी के एबसोल्यूशन में शामिल होने से मैंडी रोज और सोन्या डेविल को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor