5 महिला रैसलर्स जो विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बन सकती हैं

जब से रॉ और स्मैकडाउन पर NXT की महिला रैसलर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, तबसे ये कयास लग रहे हैं कि रॉयल रंबल पर महिलाओं का एक एलीमिनेशन बैटल रॉयल हो सकता है। ये बात पुराने दिनों से काफी अलग है जहां पहले महिला रैसलर को बस एक शो पीस की तरह दिखाया जाता था। अब दौर बदल गया है और महिला रैसलर्स भी कमाल का काम करती हैं। उनके मूव्स भी अब पहले से ज़्यादा अच्छे हैं, और शायद इसी वजह से विमेंस हैल इन अ सैल, मनी इन द बैंक तथा आयरन विमेन मैच हुआ है। अगर ये मैच होता है तो ये हैं हमारे 5 संभावित विजेता: #5 कैरी सेन 6d713-1511781053-500 कैरी सेन ने जिस तरह से मे यंग क्लासिक में अपनी विजय पताका फहराई उससे ये तो साबित हो गया कि कंपनी ने उनपर बहुत इन्वेस्टमेंट की है। अब अगर वो इस मैच में एक अप्रत्याशित एंट्री कर विजेता बन जाएं तो ये ना सिर्फ WWE बल्कि दुनियाभर में एक कमाल की न्यूज़ बन जाएगी। उनकी एल्बो ड्राप बहुत ही शक्तिशाली है और इस जीत के बाद उन्हें स्मैकडाउन का हिस्सा बनना चाहिए, क्योंकि रॉ पर असुका पहले से हैं। #4 रोंडा राउसी 5921b-1511783015-500 रोंडा ना सिर्फ UFC बल्कि WWE में भी जबरदस्त नाम कमाएंगी, और क्या होगा अगर वो इस मैच में एकदम से आ जाएं। उनकी उपस्थिति से ही मेनस्ट्रीम मीडिया को बहुत मसाला मिल जाएगा और कंपनी को एक बज बनाने का मौका भी। इस सब के बीच अगर वो सबपर अपनी ज़ोर आज़माइश करें पर उनके सामने आ जाएं, असुका। इन दो ज़बरदस्त रैसलर्स के बीच अगर एक कहानी यहां से रैसलमेनिया तक हो तो क्या धमाल होगा, इसका तो बस अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है। #3 पेज ade33-1511783529-500 एक चोट की वजह से लंबे समय से बाहर रहीं पेज अगर इस मैच का हिस्सा बने और उसे जीत जाएं तो आप क्या कहेंगे? ये इस मैच की स्पेशल हाईलाइट रहेंगी, और मज़ा तो तब आएगा जब ये यहां पर मैच जीतकर रैसलमेनिया में उस समय की विमेंस चैंपियन को हरा दे। इस समय वो सिर्फ 25 साल की हैं तो ये अंदाज़ा लगाइए कि अगर उन्हें अच्छे से बुक किया जाए तो वो कमाल कर सकती हैं। #2 बैकी लिंच 9201b-1511784360-500 स्मैकडाउन पर आप सब ने बैकी को रायट स्क्वाड द्वारा पिटते हुए देखा था,ताकि उन्हें कुछ समय के लिए टीवी से दूर किया जाए और उसका कारण था मरीन फ़िल्म की शूटिंग। अगर वो इस मैच पर वापसी करके बाकी हील्स को बाहर कर दे तो उन्हें कितना समर्थन मिलेगा ये अलग से बताने की ज़रूरत नहीं है। बैकी असल में फैंस की फ़ेवरेट रैसलर हैं, और अगर उन्हें वो पुश मिलता है जिसकी उन्हें उम्मीद है तो रिंग में जबरदस्त धमाल होगा। #1 असुका 853da-1511786309-500 असुका असल में गोल्डबर्ग का महिला वर्ज़न है, क्योंकि उन्हें NXT और मेन रॉस्टर पर कोई भी हरा नहीं सका है। इस समय एलेक्सा ब्लिस NXT के उन सुपरस्टार्स संग लड़ रही हैं जिनको पेज अपने साथ लेकर आई हैं। क्या हो अगर असुका ये मैच जीत जाएं और फिर रैसलमेनिया पर ब्लिस से वो टाइटल भी? सही मायनों में,'कोई भी असुका "एम्प्रेस ऑफ टुमारो" के लिए अभी तैयार नहीं है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications