Ad
Ad
कैरी सेन ने जिस तरह से मे यंग क्लासिक में अपनी विजय पताका फहराई उससे ये तो साबित हो गया कि कंपनी ने उनपर बहुत इन्वेस्टमेंट की है। अब अगर वो इस मैच में एक अप्रत्याशित एंट्री कर विजेता बन जाएं तो ये ना सिर्फ WWE बल्कि दुनियाभर में एक कमाल की न्यूज़ बन जाएगी। उनकी एल्बो ड्राप बहुत ही शक्तिशाली है और इस जीत के बाद उन्हें स्मैकडाउन का हिस्सा बनना चाहिए, क्योंकि रॉ पर असुका पहले से हैं।
Edited by Staff Editor