Ad
असुका असल में गोल्डबर्ग का महिला वर्ज़न है, क्योंकि उन्हें NXT और मेन रॉस्टर पर कोई भी हरा नहीं सका है। इस समय एलेक्सा ब्लिस NXT के उन सुपरस्टार्स संग लड़ रही हैं जिनको पेज अपने साथ लेकर आई हैं। क्या हो अगर असुका ये मैच जीत जाएं और फिर रैसलमेनिया पर ब्लिस से वो टाइटल भी? सही मायनों में,'कोई भी असुका "एम्प्रेस ऑफ टुमारो" के लिए अभी तैयार नहीं है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor