WWE पिछले दो सालों से विमेंस डिवीजन पर काफी ध्यान दे रहा है और जिसका नतीजा ये है कि हमें इस साल पहली बार 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच और ऑल विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन देखने को मिला। विमेंस डिवीजन में रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस और बैकी लिंच समेत कई ऐसी सुपरस्टार्स हैं जो लगातार शानदार मुकाबले देकर फैंस का मनोरंजन कर रही हैं।
इस साल पहली बार हुए विमेंस रॉयल रंबल मुकाबले में असुका ने जीत हासिल की थी जो कि अब पुरानी बात हो गई है। फैंस अब अगले साल जनवरी में होने वाले रॉयल रंबल पीपीवी में दूसरी बार होने जा रहे 30 विमेंस रंबल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि 2019 में होने वाले 30 विमेंस रंबल मैच में किस फिमेल सुपरस्टार की जीत होती है। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 फीमेल सुपरस्टार्स के बारे में, जो अगले साल होने जा रहे विमेंस रंबल मुकाबले में जीत हासिल कर सकती हैं।
नाया जैक्स
हाल ही में सर्वाइवर सीरीज़ पीपीवी से पहले हुई मंडे नाइट रॉ में नाया जैक्स ने अनजाने में बैकी लिंच को चोटिल कर दिया था। ऐसे में WWE इस चीज को स्टोरीलाइन में शामिल कर दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी के बीज बो सकता है।
इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि नाया जैक्स 2019 में होने वाले 30 विमेंस रंबल मुकाबला जीतने की सबसे बड़ी दावेदार हैं। हमारे ख्याल से नाया जैक्स रंबल मुकाबला जीतकर रैसलमेनिया 35 में बैकी लिंच से मुकाबले में शामिल हो सकती हैं।
दोनों ही सुपरस्टार्स इस समय WWE के अलग-अलग ब्रांड में हैं, ऐसे में अगर कंपनी इनके बीच रैसलमेनिया 35 में मुकाबला बुक करना चाहती है तो नाया जैक्स को रंबल मुकाबले में जीत के लिए बुक करना अच्छा विकल्प हो सकता है।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।