3. साशा बैंक्स
साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस डीविजन और मेन इवेंट केलीबर मैच को दो साल से डोमिनेट किया है। हम लोगों ने कई हफ्ते दोनों के बीच हुए सामने में टाइटल एक्सचेंज करते हुए देखा है, और हैल इन ए सैल इवेंट में साशा और शार्लेट पहली विमेंस रहीं जिन्होंने परफॉर्म किया था। ये पूरी जर्नी है जो हम सभी देख चुके हैं। रॉ और स्मैकडाउन के रोस्टर में शामिल हुईं नई रैसलरों को देख कर लगता है कि "लैंड ऑफ ओपरचुनिटी" के लिए कोई और ही हकदार होना चाहिए।
Edited by Staff Editor