5. कोई भी पार्ट-टाइमर
बैला ट्विंस, एंबर मून और रोंडा राउज़ी में से कोई भी हो, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन अगर आप मेन रोस्टर में शामिल नहीं हैं और हर हफ्ते कई हजार फैंस को अपने काम से प्रभावित नहीं कर पाते, तो शायद विमेंस डिविजन के लिए आप इतिहास में भी कभी नहीं जीत पाएंगी। WWE की विमेंस डिविजन काफी साल से बिना किसी सवाल के सामने आई है। रॉयल रंबल की पहली विमेंस विनर की घोषणा विमेंस सुपरस्टार्स के काम की उस काबिलियत को दिखाएगी। लेखक- एंड्रयू , अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor