ट्रिश स्ट्रैटस ने पिछले 12 साल में रैसलिंग नहीं की है, लेकिन अपने समय में इस 7 बार की विमेंस चैंपियन ने लिटा के साथ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था और इनसे प्रेरणा लेकर ही कई महिला रैसलर्स इस बिज़नेस में आईं हैं। इतने समय रिंग से बाहर रहने के बाद अब वो दोबारा रिंग में वापसी करने वाली हैं, और इस बार एवोल्यूशन पीपीवी के दौरान उनके सामने होंगी 2016 में प्रमोट होकर मेन रोस्टर का हिस्सा बनीं एलेक्सा ब्लिस, जिन्होंने वीमेंस डिवीज़न को डॉमिनेट ही किया है। JUST ANNOUNCED: #RAW #WomensChampion @AlexaBliss_WWE will go one-on-one with @trishstratuscom at #WWEEvolution on Sunday, October 28! https://t.co/QEgzozBy04 — WWE (@WWE) August 19, 2018 आप में से कुछ इस निर्णय पर सवाल कर सकते हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम उन 5 महिला रैसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो इस शो में ट्रिश के साथ लड़ सकती थीं: #5 मैंडी रोज़ मैंडी रोज़ ने खुद में काफी सुधार किया है और ये बात खुद ट्रिश कह चुकी हैं कि मैंडी रोज़ बिल्कुल उनकी हमशक्ल लगती हैं।मैंडी रोज़ का काम शानदार रहा है, लेकिन वो अब भी बैकग्राउंड में हैं। हालांकि अगर एवोल्यूशन में उन्हें मौका मिलता तो वो अपना नाम बना सकती थीं, जबकि एलेक्सा ब्लिस को एक और मौके की कोई ज़रूरत नहीं है।