#3 साशा बैंक्स
साशा और ट्रिश के बीच रॉयल रंबल में एक पल आया था जहां ट्रिश ने बैंक्स का मज़ाक बनाया था, लेकिन उसके बाद इस कहानी को आगे नहीं बढ़ाया गया जबकि इसमें काफी संभावनाएं थीं। वहीं रोमन रेंस ने जब अंडरटेकर को रॉयल रंबल में बाहर किया तो उनके बीच रैसलमेनिया में एक मैच हुआ था। साशा बैंक्स ने ट्रिश स्ट्रैटस को रॉयल रंबल से बाहर किया था और उनके बीच एक मैच अच्छा होता, जबकि एलेक्सा ब्लिस और ट्रिश के बीच टीवी पर कोई लड़ाई नहीं हुई है, तो इस मैच के होने के पीछे कोई कारण नहीं दिखाई देता।
Edited by Staff Editor