#1 शार्लेट फ्लेयर
Ad
शार्लेट फ्लेयर समरस्लैम में 7 बार की विमेंस चैंपियन बनीं, और चूंकि ट्रिश WWE में अपने आखिरी दिन और आखिरी मैच में मिली जीत को मिलाकर 7 बार विमेंस चैंपियन बनीं थीं, इसलिए ये बात तो तय है कि शार्लेट अब ट्रिश का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। इनके बीच एवोल्यूशन शो में एक मैच देखने लायक होता, खासकर तब जब बैकी ने शार्लेट पर समरस्लैम में हमला कर एक हील किरदार अपनाया है, बावजूद इसके फैंस उनसे नफरत नहीं कर पा रहे हैं। लेखक: फिलिपा मरी; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor