5 महिला रैसलर्स जो सिस्टर अबीगैल का किरदार निभा सकती हैं

daffneyhamada_crop_north

काफी समय से ब्रे वायट अपने फैमिली के मुखिया की भूमिका में हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। प्रोमोज मे वे जिस तरह का काम करते हैं, उसकी बराबरी करना शायद ही किसी रैसलर के लिए संभव हो। लेकिन रॉस्टर के वे ऐसे किरदार हैं, जिनकी कहानी में काफी गहराई है। इस कहानी में उनकी बहन अबीगैल का कई बार जिक्र हुआ हैं और दर्शक जानना चाहते हैं कि उनकी बहन कौन हैं। कईयों का मनना है कि वे ब्रे की बड़ी बहन होंगी, जिनका ब्रे के विचारों पर काफी प्रभाव होगा। वे उनसे बड़ी ज़रूर होंगी। शायद वे उनसे केवल किरदार के रूप में जुडी हों, ना की असली में। इससे ये तो साफ़ मालूम हो रहा है कि उनका ब्रे पर काफी प्रभाव है। ब्रे ने अपनी फिनिशिंग मूव का नाम उनके नाम पर रखा है। कई बार स्टोरीलाइन और किरदारों के बीच सचाई आ जाती है। ब्रे को भी इसी ने बचाया है औ इसी से इतना फर्क पड़ा है। ये रहे 5 रैसलर्स जो सिस्टर अबीगैल का किरदार निभा सकते हैं: #5 डेफनी अगर आपको ऐसा किरदार चाहिए, जो तंत्र-मंत्र में विश्वास करता हो और थोडा पागल हो, तो आप डेफनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। द स्क्रीम क्वीन (क्यूंकि एंट्री के समय वें चिल्लाती हैं) विक्षिप्त, गॉथिक किरदार में काम कर चुकी हैं। कुछ कुछ हार्ले क्विन्न की तरह। वें रैस्लिंग के समय कई गंभीर चोटें भी खा चुकी हैं। कई चोटें इतनी गंभीर थी की ऐसा लगा कि वें दोबारा रिंग में न उतरें। लेकिन इन्हें आप कम आंकने की गलती न कीजिये। WWE के साथ उन्होंने काम नहीं किया है और इसलिए उनके यहाँ आने की संभवना बहुत कम है। लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं। #4 मिका रोटोंडा Mika-Rotunda-edit1 साल भर पहले WWE ट्रायआउट के बाद सभी को ये उम्मीद थी कि वें ऑनस्क्रीन अपने भाई के साथ जुड़कर सिस्टर अबीगैल की भूमिका निभाएंगी। ऐसा कुछ हुआ नहीं और अफवाहें भी बन्द हो गयी। भले ही वें रैसलर न हो, लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से उनका नाता है। वें ब्रॉडकास्टर, इंटरव्यूयर और जर्नलिस्ट का काम कर चुकी हैं। अगर WWE सिस्टर अबीगैल के लिए किसी नए चेहरे को ढून्ढ रही है, तो ब्रे की असली बहन ये काम कर सकती हैं। उनके ट्रायआउट को करीब एक साल हो चूका हैं, लेकिन आपको कभी भी रैस्लिंग के लिए न नहीं कहना चाहिए। #3 ब्लू पैन्ट्स Bl3zCs7IcAABe29 NXT के दर्शक लेवा बट्स को ब्लू पैन्ट्स के नाम से जानते होंगे, भले ही वें WWE के साथ फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट पर न हो। आखरी बार जब हमने उन्हें देखा तब निया जैक्स ने उन्हें हराया था। लेकिन उनकी एक बात बहुत अच्छी हैं, वें किसी भी किरदार में आसानी से घुल सकती हैं। वें NXT में बेबीफेस के रूप में आयीं एयर दर्शकों ने उन्हें तुरंत पसंद कर लिया। वें कई पॉप कल्चर किरदार का भी हिस्सा रहीं हैं। बेबीफेस के रूप ने दर्शकों ने उन्हें तुरंत पसंद लिया था, तो सोचिये वें "हील के रूप में कैसा काम करेंगी? #2 स्वीट सराय saraya1 इंग्लैंड के दर्शक ये जान सकते हैं की ये कितनी खतरनाक हो सकती हैं। वें केवल पेज की माँ के रूप में प्रसिद्ध नहीं हैं। आप स्वीट सराय के नाम पर मत जाइये, मौजूदा समय में वें एक बड़ी खतरनाक रैसलर हैं। रैस्लिंग तो उनके खून में हैं। उन्होंने जन्म से ही अपने बच्ची पेज को परीक्षण दिया करती रही। उन्हें पता नहीं था, लेकिन गर्भवती होकर भी रैस्लिंग किया करती थी। भयंकर और डरावने सिस्टर अबीगैल के किरदार में स्वीट सराय सही विकल्प होंगी। #1 खारमा Kharma-620x350 इसकी भी संभवना कम हैं। TNA ने उन्हें रिलीज़ कर दिया है और WWE में उड़ने की ये भरपूर कोशिशें कर रही हैं। तो क्या उन्हें सिस्टर अबीगैल के किरदार में लाया जा सके? WWE ने ही तो ब्रे को इस तरह बनाया और अब वें WWE के सबसे खतरनाक स्टेबल के मुखियां हैं। इसलिए उनकी बहन का किरदार भी ब्रे की तरह ताकतवर और डरावना होना चाहिए। खारमा में ये सब काबिलियत है और उम्मीद हैं कि उन्हें मौका मिलने पर ये काम बखूबी निभाएंगी। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यका त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications