साल भर पहले WWE ट्रायआउट के बाद सभी को ये उम्मीद थी कि वें ऑनस्क्रीन अपने भाई के साथ जुड़कर सिस्टर अबीगैल की भूमिका निभाएंगी। ऐसा कुछ हुआ नहीं और अफवाहें भी बन्द हो गयी। भले ही वें रैसलर न हो, लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से उनका नाता है। वें ब्रॉडकास्टर, इंटरव्यूयर और जर्नलिस्ट का काम कर चुकी हैं। अगर WWE सिस्टर अबीगैल के लिए किसी नए चेहरे को ढून्ढ रही है, तो ब्रे की असली बहन ये काम कर सकती हैं। उनके ट्रायआउट को करीब एक साल हो चूका हैं, लेकिन आपको कभी भी रैस्लिंग के लिए न नहीं कहना चाहिए।
Edited by Staff Editor