NXT के दर्शक लेवा बट्स को ब्लू पैन्ट्स के नाम से जानते होंगे, भले ही वें WWE के साथ फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट पर न हो। आखरी बार जब हमने उन्हें देखा तब निया जैक्स ने उन्हें हराया था। लेकिन उनकी एक बात बहुत अच्छी हैं, वें किसी भी किरदार में आसानी से घुल सकती हैं। वें NXT में बेबीफेस के रूप में आयीं एयर दर्शकों ने उन्हें तुरंत पसंद कर लिया। वें कई पॉप कल्चर किरदार का भी हिस्सा रहीं हैं। बेबीफेस के रूप ने दर्शकों ने उन्हें तुरंत पसंद लिया था, तो सोचिये वें "हील के रूप में कैसा काम करेंगी?
Edited by Staff Editor