इसकी भी संभवना कम हैं। TNA ने उन्हें रिलीज़ कर दिया है और WWE में उड़ने की ये भरपूर कोशिशें कर रही हैं। तो क्या उन्हें सिस्टर अबीगैल के किरदार में लाया जा सके? WWE ने ही तो ब्रे को इस तरह बनाया और अब वें WWE के सबसे खतरनाक स्टेबल के मुखियां हैं। इसलिए उनकी बहन का किरदार भी ब्रे की तरह ताकतवर और डरावना होना चाहिए। खारमा में ये सब काबिलियत है और उम्मीद हैं कि उन्हें मौका मिलने पर ये काम बखूबी निभाएंगी। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यका त्रिपाठी
Edited by Staff Editor