5 विमेंस रैसलर जो Royal Rumble मैच में लड़ सकती हैं

wrr 1
WWE हॉल ऑफ़ फेमर पैट पेटरसन को दुनियाभर में प्रोफेशनल रेसलिंग इतिहास का सबसे क्रिएटिव दिमाग माना जाता है। वास्तव में डेव मेल्टज़र, पेटरसन को "WWE के सबसे प्रमुख आर्किटेक्ट में से एक मानते हैं। जिन्होंने इस कंपनी को वैश्विक स्तर तक फ़ैलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Ad
Ad
Ad
पेटरसन वह इंसान हैं जो मैकमैहन के कान में अपनी बात बताने से भी नहीं डरते। कोई इवेंट पॉपुलर है या नहीं इसके बारे में वे बेहिचक अपनी राय रख देते हैं।
Ad
Ad
इस इंडस्ट्री से 6 दशकों से भी अधिक समय तक जुड़े रहते हुए पेटरसन ने WWE के कई क्रिएटिव वेंचर्स को लीड किया। हालांकि जब बात उनके सारे क्रिएटिव आइडियाज की आती है जो उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान WWE की टेबल पर रखे, उनमें से उनका सबसे खास आईडिया 80 के दशक के बिल्कुल आखिर में आया, जब उन्होंने एक इवेंट की रुपरेखा तैयार की जो रॉयल रंबल के नाम से पहचाना गया
Ad
Ad
रॉयल रंबल उन इवेंट में से एक है जिसे हम "द बिग फोर" के रूप में जानते हैं। बिग फोर उन 4 सबसे बड़े पे पर व्यू इवेंट को रिप्रजेंट करता है। जिसे WWE सालाना आधार पर आयोजित करता है। इसमें रेसलमेनिया, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज और हां खुद रॉयल रंबल शामिल है।
Ad
Ad
रंबल की शुरुआत से ही, यह लगातार साल का सबसे रोमांचक और साथ ही सबसे एंटीसिपेटेड इवेंट रहा है। रॉयल रम्बल मैचों के साथ ही इवेंट अपने चरम पर पहुंच जाता है। प्रत्येक साल WWE के क्रिएटिव अधिकारी इसे पिछले साल की तुलना में और अधिक रोमांचक और लोकप्रिय बनाने की कोशिश करते हैं। मुख्य तौर से सरप्राइज़ एंट्री के तौर पर बड़े बड़े नामों का प्रयोग करके।
Ad
Ad
इस इवेंट के पूरे इतिहास में, रंबल मैच अपने आप में पूरी तरह से मेल डोमिनेट कॉन्टेस्ट रहे हैं। हालांकि कुल मिलाकर अब तक 3 विमेन रेसलर भी रंबल मैचों में अपने जलवे दिखा चुकी हैं। वे न सिर्फ इन मैचों का हिस्सा बनीं बल्कि यह भी साबित किया कि वे भी उतनी ही अच्छी हैं और कभी कभी तो अपने पुरुष रेसलरों से बेहतर भी। जिस आश्चर्यजनक दर से विमेंस रेसलर का हिस्सा इसमें शामिल हो रहा है, कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर आने वाले भविष्य में विमेंस रेसलर रॉयल रंबल मैच में और अधिक एक्टिव हो जाएं।
Ad
Ad
जब आप रेसलिंग में आज और साथ ही पूर्व की महिला रेसलरों के बारे में सोचते हैं तो कौन कौन से उन विमेन टैलेंट के नाम दिमाग में आते हैं जो रॉयल रंबल मैच में हिस्सा ले सकते हैं।
Ad
Ad
यहां उन 5 महिला रेसलरों का जिक्र है जो रॉयल रंबल में भी सनसनी फ़ैलाने का दम रखती हैं:
Ad
Ad
साराह ब्रिज (क्रेज़ी मेरी)
Ad
Ad
Ad
WWE यूनिवर्स में कुछ लोगो के लिए यह नाम जाना पहचान न हो। साराह हाल ही में NXT रोस्टर में तब शामिल हुई, जब अक्टूबर 2016 में उन्होंने WWE डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। WWE फैमिली ज्वाइन करने से पहले साराह ने अपने लिए क्रेज़ी मेरी डॉबसन नाम बनाया था।
Ad
Ad
उनके लिए जो इस रेसलर के बारे में ज्यादा नहीं जानते, उन्हें साराह के बारे में बताने का सबसे अच्छा तरीका जो मेरे पास है वो ये कि मैं उनसे ब्रे वायट की सिस्टर एबिगली के बारे में सोचने को कहूंगा। सराह बहुत कुछ इसी इमेज की तरह दिखती हैं।
Ad
Ad
साराह के रूप में WWE के हाथ जैकपोट लगा है। वे सिर्फ 23 साल की हैं लेकिन इसके आलावा भी वो WWE में कुछ और शानदार अनुभव लेकर आयी हैं। सराह के आगे अभी एक लंबा और सुनहरा भविष्य है लेकिन उन्हें अभी थोड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है।
Ad
Ad
सराह पावरफुल लड़की हैं जिसे इंटर जेंडर रेसलिंग का भी काफी अनुभव है। वास्तव में 2015 JCW टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के लिए उन्होंने मैड मैन पोंडो के साथ टीम बनाई थी।
Ad
Ad
उनके टैलेंट को देखते हुए यह भी मायने नहीं रखता कि अभी वो रिंग ऑफ़ ऑनर स्टार रे रॉ के साथ रिलेशनशिप में हैं। रे अपने आप में बेहतरीन टैलेंट होने के साथ पूर्व ROH टैग टीम चैंपियन वॉर मशीन का आधा हिस्सा भी हैं।
Ad
बैथ फीनिक्स
Ad
wrr2अभी, इस साल के WWE हाल ऑफ़ फेम सेरेमनी में बैथ के शामिल होने को लेकर अफवाह फैली हुई है। हालांकि इस अफवाह का अभी कन्फर्म होना बाकी है लेकिन बैथ पूरी तरह WWE लैजेंड्स की इस प्रतिष्ठित बिरादरी में शामिल होने के लायक हैं, इसमें कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता। हो सकता है कि वो अपने पति एज के साथ हाल ऑफ़ फेम को ज्वॉइन करें।
Ad
Ad
वो निश्चित रूप से इस सम्मान की हक़दार हैं। ग्लेमज़ोन के नाम से फेमस बेथ फीनिक्स इतनी बेहतरीन थीं कि शायद ही कभी किसी और विमेंस रेसलर में WWE रिंग की शोभा ऐसे बढ़ाई हो। वो सिर्फ शक्तिशाली ही नहीं थीं बल्कि तकनीकी रूप से भी अपने हर एक भाग पर बेहतरीन थीं।
Ad
Ad
डीवाज़ चैंपियन और विमेंस चैंपियन के अपने सफर में बैथ ने कुल 4 बार विमेंस डिवीज़न में टॉप प्राइज जीता और साथ ही साल 2008 में डीवा ऑफ़ द ईयर के लिए भी उनका नाम चुना गया।
Ad
Ad
जैसा कि हम आपसे पहले ही बता चुके हैं कि अब तक केवल तीन ही विमेन रेसलर रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बन पायी हैं, बेथ इन तीनों में से एक हैं। नंबर 6 की एंट्री के तौर पर वो 2010 के रॉयल रंबल में रिंग के अंदर उतरी थीं। कहने की जरूरत नहीं है कि इस प्रकार के कॉन्टेस्ट में बेथ के लिए कोई भी राहत नहीं थी।
Ad
नाया जैक्स
Ad
wrr3
Ad
जब नाया जैक्स ने NXT में अपना डेब्यू किया तो उनके टैलेंट पर शक करने वालों की कमी नहीं थी। वो इस प्रकार से आयी जैसे ओरलैंडो में वो जो थी उसमे कोई सुधर नहीं किया था। इसीलिए लोग रॉ रोस्टर में आने पर सरप्राइस थे।
Ad
Ad
हालांकि जब वो मेन रोस्टर पर आयी तो उनमे गज़ब का सुधार देखने को मिला। जल्द ही लोगों ने यह मान लिया कि पिछले साल NXT से लाये गए टेलेंटों में से जैक्स में सबसे ज्यादा सुधार आया है।
Ad
Ad
वर्तमान में शायद जैक्स इस एक्टिव WWE रोस्टर में एकमात्र ऐसी विमेन रेसलर हैं जो रॉयल रंबल जैसे मैच के माहौल को झेल सकती हैं। उनका 6 फुट लंबा और 250 पाउंड वजनी शरीर उस समय उनको फायदा पहुंचा सकता है। जब उन्हें अपने विरोधी पुरुष रेसलरों को उठाकर रिंग से बाहर फेंककर एलिमिनेट करने की आवश्यकता होगी।
Ad
Ad
लेकिन नाया के दिमाग में इस समय दूसरी ही बातें चल रही हैं जैसे लगातार विमेंस लैडर के सबसे टॉप पर चढ़ते रहना। लेकिन उन्हें बुलावा आ सकता है अगर वे चीजों को थोड़ा सा और बदलना चाहेंगे तो।
Ad
Ad
किम्बर ली
Ad
wrr4
Ad
हमारी इस लिस्ट में मौजूद किम्बर को भी साराह की तरह काफी लोग नहीं जानते होंगे लेकिन आपने इसके बारे में कुछ न कुछ कभी जरूर सुना होगा। कुछ समय पहले एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें क्रिश डिकिन्सन और किम्बर ली के बीच एक इंटर जेंडर मैच दिखाया गया था। जब बात कॉम्पिटिशन की आयी तो क्रिश को ली के आगे बहुत ज्यादा आक्रामक होने को मजबूर होना पड़ा। पूरे मैच के दौरान किम्बर ली को अपने विरोधी के बहुत ही आक्रामक और खतरनाक वार झेलने पड़े।
Ad
Ad
क्रिश लगातार एक के बाद एक चेयर शॉट लगाते जा रहे थे जब तक की ली का पूरा शरीर खून से लथपथ नहीं हो गया। इससे सिर्फ यही साबित नहीं हुआ कि किम्बर ली एक जबरदस्त विरोधी हैं बल्कि वह किसी भी स्थिति में किसी का भी रिंग में सामना करने का दम रखती हैं।
Ad
Ad
साराह ब्रिज की तरह किम्बर ली ने भी WWE डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। उन्होंने अपना आधिकारिक NXT डेब्यू दिसम्बर 2016 में किया था लेकिन पूरी उम्मीद है कि इस रेसलर को येलो ब्रांड के साथ बहुत ज्यादा समय गुजारने की जरूरत नहीं होगी।
Ad
ऑसम कांग (खर्मा)
Ad
screen-shot-2016-01-20-at-11.20.28-1484937992-800
Ad
5 फ़ीट 11 इंच लंबी और लगभग 300 पाउंड की ऑसम कांग इस इरा की या शायद किसी भी इरा की सबसे ज्यादा घातक फीमेल रेसलर हैं। कांग न केवल रिंग में डर का माहौल पैदा करने में सक्षम हैं बल्कि रिंग के अंदर वे काफी तेज और फुर्तीली भी हैं। साथ ही यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जिन तीन विमेंस रेसलरों ने रॉयल रंबल मैच में हिसा लिया है कांग उनमे से एक हैं।
Ad
Ad
2012 के रॉयल रंबल मैच में खर्मा ने हिस्सा लिया था और नंबर 21 के तौर पर रिंग में उतरीं थीं। उन्होंने हुनिको को रिंग से बाहर फेंका था हालांकि जल्द ही डॉल्फ़ जिगलर ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। कांग हाल में TNA नॉक आउट रोस्टर में थीं लेकिन रबी स्काई के साथ बैक स्टेज हुए झगडे की वजह से पिछले साल ही उन्हें रिलीज कर दिया गया।
Ad
Ad
यह पहला मामला नहीं था जब बैक स्टेज उनका किसी से झगड़ा हुआ हो। 2010 में पापुलर रेडियो पर्सनालिटी बबा द लव स्पॉन्ज ने जानबूझकर हैती भूकंप को लेकर उनके ऊपर कमेंट किया। ऑसम कांग ने इस कमेंट को बहुत सीरियसली लिया और बबा को ढूंढने लगीं
Ad
ऑसम कांग ने उसे ढूंढ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। ऑसम कांग हो सकता है कि हर किसी को पसंद न हों लेकिन वो अब तक की सबसे ज्यादा निडर और हावी होने वाली रेसलर हैं। अगर इस बार के रॉयल रंबल में किसी वीमेन रेसलर की एंट्री होती है तो आप ऑसम कांग की रिंग में क्षमता को हर किसी से ज्यादा पाएंगे।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications