बैथ फीनिक्स
Ad
Ad
Ad
वो निश्चित रूप से इस सम्मान की हक़दार हैं। ग्लेमज़ोन के नाम से फेमस बेथ फीनिक्स इतनी बेहतरीन थीं कि शायद ही कभी किसी और विमेंस रेसलर में WWE रिंग की शोभा ऐसे बढ़ाई हो। वो सिर्फ शक्तिशाली ही नहीं थीं बल्कि तकनीकी रूप से भी अपने हर एक भाग पर बेहतरीन थीं।
Ad
Ad
डीवाज़ चैंपियन और विमेंस चैंपियन के अपने सफर में बैथ ने कुल 4 बार विमेंस डिवीज़न में टॉप प्राइज जीता और साथ ही साल 2008 में डीवा ऑफ़ द ईयर के लिए भी उनका नाम चुना गया।
Ad
Ad
जैसा कि हम आपसे पहले ही बता चुके हैं कि अब तक केवल तीन ही विमेन रेसलर रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बन पायी हैं, बेथ इन तीनों में से एक हैं। नंबर 6 की एंट्री के तौर पर वो 2010 के रॉयल रंबल में रिंग के अंदर उतरी थीं। कहने की जरूरत नहीं है कि इस प्रकार के कॉन्टेस्ट में बेथ के लिए कोई भी राहत नहीं थी।
Edited by Staff Editor