किम्बर ली
Ad
Ad
हमारी इस लिस्ट में मौजूद किम्बर को भी साराह की तरह काफी लोग नहीं जानते होंगे लेकिन आपने इसके बारे में कुछ न कुछ कभी जरूर सुना होगा। कुछ समय पहले एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें क्रिश डिकिन्सन और किम्बर ली के बीच एक इंटर जेंडर मैच दिखाया गया था। जब बात कॉम्पिटिशन की आयी तो क्रिश को ली के आगे बहुत ज्यादा आक्रामक होने को मजबूर होना पड़ा। पूरे मैच के दौरान किम्बर ली को अपने विरोधी के बहुत ही आक्रामक और खतरनाक वार झेलने पड़े।
Ad
Ad
क्रिश लगातार एक के बाद एक चेयर शॉट लगाते जा रहे थे जब तक की ली का पूरा शरीर खून से लथपथ नहीं हो गया। इससे सिर्फ यही साबित नहीं हुआ कि किम्बर ली एक जबरदस्त विरोधी हैं बल्कि वह किसी भी स्थिति में किसी का भी रिंग में सामना करने का दम रखती हैं।
Ad
Ad
साराह ब्रिज की तरह किम्बर ली ने भी WWE डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। उन्होंने अपना आधिकारिक NXT डेब्यू दिसम्बर 2016 में किया था लेकिन पूरी उम्मीद है कि इस रेसलर को येलो ब्रांड के साथ बहुत ज्यादा समय गुजारने की जरूरत नहीं होगी।
Edited by Staff Editor