ऑसम कांग (खर्मा)
Ad
Ad
5 फ़ीट 11 इंच लंबी और लगभग 300 पाउंड की ऑसम कांग इस इरा की या शायद किसी भी इरा की सबसे ज्यादा घातक फीमेल रेसलर हैं। कांग न केवल रिंग में डर का माहौल पैदा करने में सक्षम हैं बल्कि रिंग के अंदर वे काफी तेज और फुर्तीली भी हैं। साथ ही यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जिन तीन विमेंस रेसलरों ने रॉयल रंबल मैच में हिसा लिया है कांग उनमे से एक हैं।
Ad
Ad
2012 के रॉयल रंबल मैच में खर्मा ने हिस्सा लिया था और नंबर 21 के तौर पर रिंग में उतरीं थीं। उन्होंने हुनिको को रिंग से बाहर फेंका था हालांकि जल्द ही डॉल्फ़ जिगलर ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। कांग हाल में TNA नॉक आउट रोस्टर में थीं लेकिन रबी स्काई के साथ बैक स्टेज हुए झगडे की वजह से पिछले साल ही उन्हें रिलीज कर दिया गया।
Ad
Ad
यह पहला मामला नहीं था जब बैक स्टेज उनका किसी से झगड़ा हुआ हो। 2010 में पापुलर रेडियो पर्सनालिटी बबा द लव स्पॉन्ज ने जानबूझकर हैती भूकंप को लेकर उनके ऊपर कमेंट किया। ऑसम कांग ने इस कमेंट को बहुत सीरियसली लिया और बबा को ढूंढने लगीं
Ad
Ad
ऑसम कांग ने उसे ढूंढ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। ऑसम कांग हो सकता है कि हर किसी को पसंद न हों लेकिन वो अब तक की सबसे ज्यादा निडर और हावी होने वाली रेसलर हैं। अगर इस बार के रॉयल रंबल में किसी वीमेन रेसलर की एंट्री होती है तो आप ऑसम कांग की रिंग में क्षमता को हर किसी से ज्यादा पाएंगे।
Edited by Staff Editor