5 पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जो जानवर प्रेमी हैं

आप जब एक रैसलर के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में क्या छवि बनती है? एक ऐसा व्यक्ति जो बहुत ही ज्यादा गुस्से वाला होगा उसे दुसरे की पीड़ा से कोई दुःख नहीं होता। यह एक आम सोच है और ऐसा सोचना कोई गलत नहीं है। यह सोच इसीलिए सबके मन में आती है क्योंकि इन रैसलर के रिंग में हाव भाव ही कुछ ऐसे होते हैं। पर सच्चाई कुछ और ही है। यह रैसलर्स रिंग में भले ही खतरनाक लगते हैं मगर रिंग के बाहर वे बहुत अच्छे इंसान होते हैं। ना सिर्फ इतना बल्कि कुछ रैसलर तो बहुत बड़े जानवर प्रेमी भी होते हैं और उनके पास खुदके पैट भी हैं। आइये नजर मारते हैं 5 मुख्य रैसलर्स पर जो नासिर्फ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं बल्कि जानवर प्रेमी भी हैं - 1 सैथ रॉलिंस- 5-1477109519-800 सेथ रॉलिंस का मुकाबला हेल इन अ सेल में केविन ओवेन्स के साथ होने जा रहा है वो भी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए। लेकिन कुछ देर के लिए यह बात को भूलकर बात करते हैं सेथ रॉलिंस को जानवर के प्रति कितना प्यार है। जो भी सेथ रॉलिंस को ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करता है वो इस बात को बखूबी जानता है कि सेथ रॉलिंस को जानवरों से बहुत प्यार है।खासकर के कुत्तों से। सेथ रॉलिंस के पास एक केविन नाम का कुत्ता है और एक किटेन भी है जिसका नाम डैरेल है। डैरेल को लाने से पहले उनके पास एक दूसरा कुत्ता भी था जिसका नाम पूपू था मगर कुछ साल पहले उसकी डेथ हो गयी। सेथ रॉलिंस ने पिछले साल नेशनल डॉग डे में भाग लिया था। डैरेल को लाने के बाद सेथ ने ट्वीट भी किया था। "कुछ महीने पहले मैंने यह किटेन लिया हेल्लो कहिये इसे।" 2 द रॉक- 4-1477110104-800 जो एंटरटेनमेंट की दुनिया के सबसे इलेक्ट्रीफायिंग इंसान हैं, द रॉक भी एक पैट लवर हैं। द रॉक ट्विटर और इंस्टाग्राम में अक्सर ही फोटोज़ पोस्ट करते रहते हैं। जब आप द रॉक और उनके जानवर के प्रति प्रेम की बात करते हैं तो एक अनकही कहानी सामने आती है। सितम्बर 2015 में द रॉक ने अपने कुत्ते ब्रूटस की फोटो शेयर की जिनकी ज़हरीले मशरुम खाके मौत हो गयी थी। द रॉक का इस बात को लेकर दिल टूट गया था और उन्होंने यह भी बात शेयर की थी कि उन्होंने ब्रूटस की दुखद मौत के कुछ हफ्ते पहले ही उन्हें डूबने से भी बचाया था। द ग्रेट वन ने साबित करदिया कि वे सिर्फ रैसलर ही नहीं बल्कि एक बड़े दिल वाले इंसान भी हैं जो जानवरों से खूब प्रेम करते हैं। 3 डेनियल ब्रायन- 3-1477110653-800 मौजूदा स्मैकडाउन जनरल मेनेजर और वह रैसलर जिन्होंने 2014 -15 में WWE का नजारा ही बदल के रख दिया था वे एक बहुत बड़े डॉग लवर भी हैं। अगर आप सोशल नेटवर्किंग साइट में डेनियल ब्रायन की पोस्ट देखते रहते हैं तो आप शायद डेनियल के पैट डॉग जोसी को जानते ही होंगे कई बार उन्होंने खुदकी और जोसी की फोटोज़ शेयर की हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि जोसी उनके बेस्ट फ्रेंड हैं और वे उनके साथ अपना बिस्तर और किताबें भी शेयर करते हैं। 2013 में डेनियल ब्रायन ने बताया था कि उन्होंने अपने वंडर डॉग ऐस्पैरागस को खो दिया था जो कि उनके अच्छे दोस्त थे। उन्होंने कई बार अपनी दस्तखत की हुई टी-शर्ट अपने डॉग को पहनाकर फोटो शेयर की है। 2 द अंडरटेकर- 2-1477111102-800 यह लिस्ट का सबसे अनोखा नाम हो सकता है। WWE का सबसे अनोखा किरदार द अंडरटेकर जो अपने सबसे अहम रैसलमेनिया के रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं वे भी इस लिस्ट में अपना नाम लाने के काबिल हैं। इन्होंने ‘ज़ीउस कॉम्प्टन कैलावे -सेव द एनिमल्स’ फण्ड को द टेक्सास A&M कॉलेज ऑफ़ वेटेरिनरी मेडिसिन & बायो मेडिकल साइंसेज में बनवाया है इस इंस्टिट्यूशन में डॉग के ट्रीटमेंट के लिए फंड्स जमा किये जाते हैं। अंडरटेकर ने थॉर और टाइसन नाम के दो कुत्तों को अडॉप्ट किया और उनके पास एक 15 पाउंड की बिल्ली है जिनका नाम चर्चिल है। इसमें ख़ास बात यह है कि ज़ीउस नाम अंडरटेकर और उनकी पूर्व पत्नी सारा ने रखा था और इस वजह से उनको अपने पैट और भी प्यारे हैं। 1 गोल्डबर्ग- big-515396e3b-1477111817-800 आइये अब बात करते हैं उनकी जो पिछले तीन हफ्ते से WWE में छाये हुए हैं। उनका नाम है बिल गोल्डबर्ग। गोल्डबर्ग एक एनिमल एक्टिविस्ट हैं और "अमेरिकन सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ़ क्रुएल्टी टू एनिमल्स" के स्पोक्सपर्सन भी हैं । उनके पास तीन पैट कैट्स हैं मो , लैरी , करली और एक पैट गोट भी है जिनका नाम है गोटबर्ग। गोल्डबर्ग ने TMC से बात करते वक्त बताया कि उनकी गोट बहुत खतरनाक है मगर उन्हें इस बात से उससे और भी प्यार है । गोल्डबर्ग भले ही रिंग में एक खतरनाक इंसान लगते हैं मगर असली में वे काफी अलग हैं। गोल्डबर्ग का जिक्र PETA वेजीटेरियन सेलिब्रिटी कुकबुक में भी हुआ है जिसमे उन्होंने अपनी रेसिपी "जैकहैमर सॉय स्लेमर" के बारे में बताया है ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications