Ad
आइये अब बात करते हैं उनकी जो पिछले तीन हफ्ते से WWE में छाये हुए हैं। उनका नाम है बिल गोल्डबर्ग। गोल्डबर्ग एक एनिमल एक्टिविस्ट हैं और "अमेरिकन सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ़ क्रुएल्टी टू एनिमल्स" के स्पोक्सपर्सन भी हैं । उनके पास तीन पैट कैट्स हैं मो , लैरी , करली और एक पैट गोट भी है जिनका नाम है गोटबर्ग। गोल्डबर्ग ने TMC से बात करते वक्त बताया कि उनकी गोट बहुत खतरनाक है मगर उन्हें इस बात से उससे और भी प्यार है । गोल्डबर्ग भले ही रिंग में एक खतरनाक इंसान लगते हैं मगर असली में वे काफी अलग हैं। गोल्डबर्ग का जिक्र PETA वेजीटेरियन सेलिब्रिटी कुकबुक में भी हुआ है जिसमे उन्होंने अपनी रेसिपी "जैकहैमर सॉय स्लेमर" के बारे में बताया है ।
Edited by Staff Editor