5 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रेन जो WWE इतिहास में सबसे अच्छी रहीं

Enter caption

#4 क्रिस बैन्वा (2004)

Enter caption

क्रिस बैन्वा ने जब 2004 का रॉयल रंबल जीता तो उस समय उन्होंने अपने शो स्मैकडाउन का टाइटल छोड़कर रॉ में ट्रिपल एच को चैलेंज किया और फिर रैसलमेनिया 20 में इन्होंने ट्रिपल एच को टैपआउट कराकर एक ट्रिपल थ्रेट मैच जीता जिसका हिस्सा शॉन माइकल्स भी थे।

इसके बाद कनाडा में बैकलैश के दौरान एक ट्रिपल थ्रेट मैच में इन्होने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। बैड ब्लड में इन्होंने ऐज की मदद से केन को टाइटल के लिए हराया, लेकिन उसी साल समरस्लैम में 24 साल के रैंडी ऑर्टन ने इन्हें पिन कर दिया।

इनके स्तर के रैसलर को काफी अच्छा मौका मिला और इन्होंने इसका फायदा भी उठाया क्योंकि इस टाइटल के लिए उनको पुश किया जाना और उस कहानी को इतने अच्छे तरह से आगे ले जाना किसी अच्छे और अनुभवी रैसलर की निशानी है, और इनमें वो हुनर था कि ये कुछ धमाकेदार करते जिसका प्रदर्शन इन्होने समरस्लैम तक किया।

youtube-cover

Quick Links