5 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रेन जो WWE इतिहास में सबसे अच्छी रहीं

Enter caption

#3 क्रिस जैरिको (2008)

Enter caption

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रेन सिर्फ 7 हफ्तों की ही थी लेकिन ये काफी अच्छी थी और इसलिए 2008 की ये रेन इस लिस्ट का हिस्सा है। अनफॉर्गिवन में क्रिस जैरिको को शॉन माइकल्स ने बुरी तरह से पीटा था, और उसी रात रैंडी ऑर्टन ने सीएम पंक पर वार कर दिया, जिसकी वजह से वो मेन इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकते थे तो क्रिस जैरिको ने इस मैच में उनकी जगह ली।

इन्होंने मैच के आखिरी पलों में जीत दर्ज की और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। इस रेन को सबसे अच्छी इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि इनका इसी साल नो मर्सी में शॉन माइकल्स के साथ हुआ लैडर मैच काफी ज़बरदस्त था। साइबर संडे में ये टाइटल बतिस्ता के हाथों हार गए थे, लेकिन तब तक ये चैंपियनशिप रेन काफी ज़बरदस्त हो चुकी थी।

ये दो और बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने, लेकिन कोई भी रेन इसके जैसी प्रभावशाली नहीं थी।

youtube-cover

Quick Links