#2 ऐज (2007-08)
ऐज WWE के इतिहास के सबसे बड़े वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं जिन्होंने 7 बार टाइटल जीता। ऐज और ट्रिपल एच इस टाइटल के लिए जाने जाते हैं, और ऐज वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के तौर पर ही रिटायर हुए थे। इनकी सबसे अच्छी टाइटल रेन 2008 में आई क्योंकि इन्होंने अंडरटेकर और बतिस्ता की लड़ाई के बीच में खुद के लिए जगह बनाई और 2007 के आर्मागेडन में ये टाइटल जैक राइडर और कर्ट हॉकिंस की मदद से जीता।
इसके बाद ऐज अपने हील लुक को रैसलमेनिया तक ले गए, जहाँ रे मिस्टीरियो के साथ एक लड़ाई के बाद इन्होने रैसलमेनिया 24 में अंडरटेकर के साथ टाइटल के लिए लड़ाई की। एक हेल्स गेट की मदद से अंडरटेकर ये मैच और टाइटल जीतने में कामयाब हुए, लेकिन इस मैच और अपने काम की वजह से इसे ऐज की सबसे ज़बरदस्त और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की दूसरी सबसे अच्छी रेन कहा जा सकता है।