#1 बतिस्ता (2005-06)
282 दिनों की रेन के बावजूद ये दौर बतिस्ता के काम के लिए जाना जाता है, और ट्राइसेप्स इंजरी की वजह से टाइटल छोड़ने से पहले इन्होने काफी अच्छा काम कर लिया था। ट्रिपल एच को रैसलमेनिया 21 में टाइटल के लिए हराने के बाद इन्होंने अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाया, और वेंजेंस में एक हैल इन ए सैल मैच में इनके बीच लड़ाई काफी ज़बरदस्त थी।
इसके बाद बतिस्ता स्मैकडाउन का हिस्सा बने और इनकी पहली लड़ाई जेबीएल के साथ थी, जहां इनके बीच समरस्लैम में एक नो होल्ड्स बार्ड मैच हुआ। इसके बाद नो मर्सी में इनका एड़ी गुरेरो के साथ एक मैच हुआ, जिसके बाद गुरेरो की मौत हो गई। 2005 के अंत तक इन्होंने रे मिस्टीरियो के साथ WWE टैग टीम चैंपियनशिप्स जीतीं। अगर ये चोटिल नहीं हुए होते तो ये वर्ल्ड टाइटल रैसलमेनिया 22 तक अपने पास रखते।
भले ही चोट ने इनकी रेन छोटी कर दी थी, लेकिन ग्यारह साल के इतिहास में ये सबसे अच्छी रेन थी।
लेखक: दिवेश मेरानी; अनुवादक: अमित शुक्ला
Get WWE News in Hindi here