समरस्लैम पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। WWE ने इस पीपीवी के लिए 13 मुकाबले बुक किए गए हैं जिनमें से ज्यादातर मुकाबलो में टाइटल डिफेंड किए जाएंगे। इन मुकाबलों में यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप, रॉ विमेंस चैंपियन, स्मैकडाउन विमेंस समेत 9 टाइटल शामिल हैं। हालांकि इस पीपीवी पर हमें WWE द्वारा कुछ खराब बुकिंग फैसले देखने को मिल सकते हैं जो फैंस को निराश कर सकते हैं। आइए इसी कड़ी में नज़र डालते हैं उन 5 खराब बुकिंग फैसलों पर जो समरस्लैम पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं।
बॉबी लैश्ले का समरस्लैम पीपीवी में ना होना
बॉबी लैश्ले ने अप्रैल में WWE में वापसी की, लेकिन किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि वह WWE में वापसी करेंगे। हालांकि यह उनका दुर्भाग्य है कि समरस्लैम के मैच कार्ड पर उनका नाम नहीं है। पिछले महीने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में ऐसा लग रहा था जैसे बॉबी लैश्ले समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर के साथ मुकाबला करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बात की संभावना काफी कम है कि वह समरस्लैम में नज़र आएं।
बैरन कॉर्बिन बनाम फिन बैलर के मुकाबले का धोखे से अंत
समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन बनाम फिन बैलर के बीच होने वाले मुकाबले को ऐसी संभावना है कि इस मुकाबले में कोई भी सुपरस्टार साफ जीत हासिल नहीं करेगा। कहने का मतलब यह है कि जीत हासिल करने वाला सुपरस्टार धोखे से जीत हासिल करेगा। हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाला सुपरस्टार साफ जीत हासिल करें ताकि रॉ के एपिसोड पर दोनों सुपरस्टार्स नई फिउड में शामिल हो सके।
7 घंटे का शो
WWE में हमे लगभग हर महीने पीपीवी देखने को मिलते हैं। अच्छी बात यह है कि यह पीपीवी इतने शानदार होते हैं जो फैंस को अपनी ओर लाते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इन पीपीवी को 7 घंटे लंबा शो करने की जरूरत है। इस साल होने वाले समरस्लैम में किकऑफ शो के लिए 2 घंटे का समय और मेन शो के लिए 4 घंटे 30 मिनट का समय एडवरटाइज किया जा रहा है। इसमें WWE नेटवर्क पोस्ट शो शामिल नहीं है। इस तरह से यह शो लगभग 7 घंटे को हो जाएगा। लेकिन हमारे ख्याल से रैसलिंग शो के लिए 7 घंटे बहुत ज्यादा है।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे लैसनर
यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मुकाबला होगा। इससे पहले तक ब्रॉक लैसनर ने हर मौके पर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया है। इस बार भी ऐसी उम्मीद है कि लैसनर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे। हालांकि इसके बाद संभावना यह है कि ओवंस और स्ट्रोमैन के बीच होने वाले मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मुकाबले में जीत हासिल करने वाला सुपरस्टार लैसनर से मुकाबला करेगा। खैर यहां पर जीत किसी की भी हो लेकिन फैंस नया यूनिवर्सल चैंपियन देखना चाहते हैं।
कार्मेला की जीत
स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होगा जिसमें कॉर्मेला, शार्लेट फ्लेयर और बेकी लिंच शामिल हैं। इस मुकाबले में ऐसी संभावना है कि कार्मेला एक बार फिर यहां जीत हासिल कर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेंगी। अगर कार्मेला यहां टाइटल जीतती हैं तो यह WWE का एक खराब बुकिंग फैसला होगा।