रैसलमेनिया 34 का कार्ड पिछले कई सालों की तुलना में ज़्यादा अच्छा लग रहा है। इसमें एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर होना है। यहां ये भी ध्यान देना ज़रूरी है कि रैसलमेनिया 31 जहां लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा था वहीं रैसलमेनिया 32 उतना प्रभावशाली नहीं रहा। रैसलमेनिया 34 से लोगों को उसके कार्ड की वजह से काफी उम्मीदें हैं, पर इस 14 मैच से खचाखच भरे लाइन-अप की वजह से हम ये 5 चीज़ें इस शो पर होते नहीं देखना चाहेंगे:
#5 एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स किक-ऑफ में आ जाए
अब एक इतने बड़े लाइन-अप के बीच में ये बात तो तय है कि कुछ मैच किक-ऑफ में होंगे, और उनमें दोनों बैटल रॉयल्स का होना लगभग तय है। तीसरे मैच के लिए मुस्तफा अली बनाम सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर, रैंडी ऑर्टन बनाम रूसेव बनाम बॉबी रूड बनाम जिंदर महल तथा एलेक्सा बनाम नाया दावेदार हैं। अब कोई भी नहीं चाहेगा कि इतना अच्छा बिल्ड-अप होने के बाद विमेंस टाइटल किक-ऑफ में हो। अगर ऐसा होगा तो वो रॉ के विमेंस डिवीज़न को और कमज़ोर बना देगा।
#4 गोल्डबर्ग आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीतें
गोल्डबर्ग इस सप्ताह हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बन जाएंगे। उनकी रिंग में एक और वापसी की अफवाह फ़रवरी में बाहर आई थी। वैसे भी रैसलमेनिया 33 के बाद वाले रॉ पर उन्होंने 'नैवर से नैवर' कहा था। क्या हो अगर वो हॉल ऑफ फेम के अगले दिन आकर इस बैटल रॉयल को जीत जाएं। वैसे उनके द्वारा जीतने से ज़्यादा अच्छा होगा कि इलायस और बिग कैस इसे जीतकर अपने करियर में कुछ फायदा प्राप्त कर सकें।
#3 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा को 20 मिनट्स से कम समय मिले
अब अगर पिछले साल रैसलमेनिया के दौरान स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच के लिए हुए सिक्स पैक चैलेंज की बात करें तो वह सिर्फ 6 मिनट ही चला जबकि रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट और डीन एम्ब्रोज़ बनाम बैरन कॉर्बिन 10 मिनट भी नहीं चला था। अब इसको देखते हुए ये उम्मीद की जा रही है कि स्टाइल्स बनाम नाकामुरा को कम से कम 20 मिनट का समय ज़रूर दिया जाना चाहिए।
#2 अंडरटेकर का अस्पष्ट भविष्य
जब पिछले साल रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद अंडरटेकर ने अपने अंग-वस्त्र रिंग में छोड़ दिए थे तब लोग इस बात के कयास लगा रहे थे कि शायद टेकर का रैसलमेनिया पर समय समाप्त हुआ और उनके रिटायरमेंट को रेंस और सीना ने भी पिछले साल अपने प्रोमोज के दौरान दिखाया। इस साल सीना द्वारा किए गए तंज की वजह से ये बात लगभग तय है कि टेकर एक और मैच के लिए वापस आएंगे, पर उम्मीद करते हैं कि उस मैच के बाद WWE हमें दोबारा एक साल तक कयास लगाने के लिए ना छोड़ दे।
#1 रोमन रेंस स्पष्ट रूप से मेन इवेंट जीतें
ब्रॉक लैसनर इस साल WWE को छोड़ देंगे और वो शायद रैसलमेनिया के साथ ही ऐसा करेंगे। उसकी वजह से ये बात तय है कि रोमन उन्हें हराकर अगले चैंपियन बनेंगे। इस बिल्ड-अप के दौरान रोमन ने कुछ ज़बरदस्त प्रोमोज़ दिए हैं, और अगर WWE चाहता है कि फैंस उन्हें चीयर करें तो उसके लिए हेमन का ब्रॉक पर टर्न करना या विंस की कोई मदद इस चीज़ को मुमकिन कर सकती है। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला