रैसलमेनिया 34 का कार्ड पिछले कई सालों की तुलना में ज़्यादा अच्छा लग रहा है। इसमें एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर होना है। यहां ये भी ध्यान देना ज़रूरी है कि रैसलमेनिया 31 जहां लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा था वहीं रैसलमेनिया 32 उतना प्रभावशाली नहीं रहा।
रैसलमेनिया 34 से लोगों को उसके कार्ड की वजह से काफी उम्मीदें हैं, पर इस 14 मैच से खचाखच भरे लाइन-अप की वजह से हम ये 5 चीज़ें इस शो पर होते नहीं देखना चाहेंगे:
#5 एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स किक-ऑफ में आ जाए
1 / 5
NEXT
Published 03 Apr 2018, 15:05 IST