#2 अंडरटेकर का अस्पष्ट भविष्य
जब पिछले साल रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद अंडरटेकर ने अपने अंग-वस्त्र रिंग में छोड़ दिए थे तब लोग इस बात के कयास लगा रहे थे कि शायद टेकर का रैसलमेनिया पर समय समाप्त हुआ और उनके रिटायरमेंट को रेंस और सीना ने भी पिछले साल अपने प्रोमोज के दौरान दिखाया। इस साल सीना द्वारा किए गए तंज की वजह से ये बात लगभग तय है कि टेकर एक और मैच के लिए वापस आएंगे, पर उम्मीद करते हैं कि उस मैच के बाद WWE हमें दोबारा एक साल तक कयास लगाने के लिए ना छोड़ दे।
Edited by Staff Editor