#3 द असेंशन (2015)
कुछ साल पहले मेन रोस्टर में आने के बाद से ही कॉनर और विक्टर ने कुछ भी नहीं किया है। साल 2015 में इन दोनों को एलिमिनेशन चैम्बर मैच में डालकर WWE ने यह साबित कर दिया कि उनके पास इन दोनों के लिए कोई प्लान्स नहीं हैं। यह टीम 2 एलिमिनेशन्स को पूरा करने में कामयाब रही थी। इन्होंने एलिमिनेशन चैम्बर मैच में कलिस्टो और डिएगो को एलिमिनेट किया था। यह दोनों एक लो टियर-टीम थी और इन दोनों के पहले साल में ही WWE ने इस बात को साबित भी कर दिया। अब भी यह दोनों वैसे के वैसे ही हैं। फिलहाल यह दोनों फान्डैंगो और टाइलर ब्रीज के साथ स्टोरीलाइन पर काम कर रहे हैं और इन दोनों की स्टोरीलाइन काफी हास्यास्पद है।
Edited by Staff Editor