#2 माइक नॉक्स (2009)
माइक नॉक्स WWE में कुछ भी नहीं कर पाए थे। चैम्बर मैच में लड़ने के एक साल बाद ही इन्हें WWE से रिलीज कर दिया गया। साल 2009 के एलिमिनेशन चैम्बर मैच में ऐज, जॉन सीना, रे मिस्टीरियो, केन और क्रिस जैरिको भी थे। इससे साफ पता लगता है की माइक इस मैच में केवल किसी दूसरे सुपरस्टार को ताकतवर दिखाने के लिए रखे गए थे। मैच शुरू होने के कुछ समय बाद ही जैरिको ने इन्हें एलिमिनेट कर दिया और क्राउड को इनके एलिमिनेशन से कुछ फर्क नही पड़ा था। नॉक्स मेन इवेंट मैच के काबिल नहीं थे और इस मैच ने यह साबित कर दिया। यह एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें कोई भी याद नहीं रखना चाहेगा। इस मैच में इनकी जगह कोई भी रैसलर अच्छा दिखता। इस मैच में इनकी जगह अगर कोफी किंग्स्टन को भी डाला गया होता तो फैंस इन्हें काफी पसंद करते।
Edited by Staff Editor