#1 हार्डकोर हौली (2006)
हार्डकोर हौली भी सबसे बेकार एलिमिनेशन चैम्बर मैच का हिस्सा रह चुके हैं। यह मैच 'दिसंबर तू डिसमेंबर' पीपीवी में रखा गया था। यह शो काफी बुरा था और सबसे बेकार मेन इवेंट्स में से एक था। CM पंक जैसे शानदार रैसलर इस मैच में जल्दी एलिमिनेट हो गए ताकि बॉबी लैश्ले इस मैच को जीत सके। हौली इस मैच में ज्यादा समय तक नहीं टिके और जल्द ही एलिमिनेट हो गए। जिसके बाद हौली को साबू से रिप्लेस कर दिया गया था। यह मैच WWE के इतिहास में सबसे बेकार मैचों में से भी एक था। लेखक- सीन एंडरमैन अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor