WWE एटीट्यूड एरा के 5 सबसे खराब गिमिक

key-1477210608-800

हम सब एटीट्यूड एरा की ओर काफी उत्साह से देखते हैं क्योंकि वहाँ पर हमें हमे बेहतरीन मैचेस, यादगार किरदार थे और मेरे जैसे कइयों के लिए ये रैसलिंग की पहली झलक थी। इन सभी बातों के बीच हम एटीट्यूड एरा का खराब चेहरा देखना भूल जाते हैं। जैसे निराशाजनक मिडकार्ड जिसमें कइयों की रैसलिंग स्किल ख़राब थी, ढेर सारे विवाद और कुछ बेहद ही ख़राब गिम्मिक। आज हम यहाँ पर एटीट्यूड एरा के कुछ बहुत ही ख़राब गिम्मिक पर एक नज़र डालते हैं। 5: की मुझे यकीन नहीं आता कि, की को पंचवा स्थान मिला है। इसका मतलब लिस्ट के बाकी गिम्मिक इससे भी ख़राब होंगे। विक ग्रिमेस को जिम कॉर्नेट ने ऑल-प्रो रैसलिंग से शामिल किया और मंडे नाइट रॉ के पहले उनसे एक डार्क मैच करवाया। उस मैच के तुरंत बाद ग्रिमेस को काम पर रख लिया गया और उन्हें की नामक एक गिम्मिक, जो एक ड्रग डीलर है दिया गया। जी हाँ, एक ड्रग डीलर। की को रोड वारियर हॉक ड्रग डीलर के रूप में लाया गया। हॉक को नशे की लत थी जो की देखने में बेहद ही ख़राब दिखाई पड़ती थी। स्टोरीलाइन में कहा जाता है कि हॉक को नशे की लत ड्रोज़ से लगी। ताकि ड्रोज़ उनकी जगह एनिमल से टैग कर सकें। इसके कुछ महीनों बाद ही की को निकाल दिया गया। 4: काई एन टाई kai-en-tai-1477210828-800 काई एन टाई एक जापानी स्टेबल है, जिसमें फनकाई, टाका मिचीनोकु, मिस्टर यामागुची और बाकि इसके सदस्य थे। उनकी टूटी हुई अंग्रेजी और जापानी गिम्मिक नस्लीय समझी जाने लगी। काई एन टाई इतने लोकप्रिय क्यों थे? क्या मिस्टर यामागुची और वाल वेइन्स के बीच का फिउड, जिसमें मिस्टर यामागुची ने वेइन्स को धमकी दी "चोप्पी चोप्पी योर पी पी", वाल वेइन्स का यामागुची की पत्नी के साथ अफेर को लेकर था? फनकाई और टाका काई एन टाई के काम कॉमेडी जॉबर्स के रूप में करते रहे जब बाकि सब इसे छोड़कर जा चुके थे। 3: नेकेड मिडो naked-mideon-1477211033-800 मिडो पहले अपने असली नाम डेनिस नाइट के नाम से रैसलिंग किया करते थे, फिर एक दिन उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ डार्कनेस ने अगवा किया और काफी टॉर्चर किया। उसके बाद उन्होंने मिड़ो के रूप में वापसी की। जी हाँ, उस समय WWE थोड़ी अजीब थी। अगर मिडो के लिए अंडरटेकर का गुलाम बने रहना कम था तो मिनिस्ट्री के बाद उनका समय बदतर हो गया। उनका अगला गिम्मिक एक स्ट्रीकर का था- नेकेड मिडो। मिडो दर्शकों के सामने केवल फैनी पैक, लंगोट एयर जुटे पहनकर आते थे। शुक्र है नेकेड मिडो का समय WWE पर ज्यादा समय के लिए नहीं था। उन्होंने केवल कुछ मैचों में हिस्सा लिया जोकि कई कारणों से देखने लायक तक नहीं थे। मजेदार बात: डेनिस नाइट अभी एक शेफ का काम करते हैं और सुना है कि वे इसे काफी अच्छे हैं। 2: PMS और मीट pms-meat-1477214245-800 क्या आपको लगा था कि इस लिस्ट में नेकेड मिडों से भी खराब रैसलर्स नही आ सकते? जैसे डोनाल्ड ट्रम्प कहते, गलत। एटीट्यूड एरा इतना अनाड़ी था कि वे महिलाओं के साथ बदसलूकी किया करते थे। और चौंकानेवाली बात ये है कि आज 20 साल बाद वही कंपनी मेन इवेंट पर साशा बैंक्स और शार्लेट को आगे कर रही है। इसका एक उदहारण है एटीट्यूड एरा की PMS- प्रिटी मीन सिस्टर्स। इसमें टेरी रुंनेल्स, जैकलिन, और रयान शैमरॉक थे। उन्होंने बाकि चीज़ों के अलावा नकली माँ बनने (रुंनेल्स), पुरुषों पर अत्याचार करते थे। यहाँ तक की वे 'लव स्लेव' भी लेकर आएं, जिसे वे मीट कहा करते थे। मीट हमेशा अपनी हार का कारण टेरी को संतुष्ट करने की वजह बताते थे। 1: बीवर क्लीवेज beaver-cleavage-1477214183-800 क्यों WWE, क्यों? ऐसा किसने किया? क्या इस तरह की खराब और भद्दी स्टोरीलाइन को टीवी पर दिखाया जा सकता है? अवैध प्रेम में एक बात है जिसकी ओर विंस मैकमैहन हमेशा आकर्षित होते हैं। आखरी ये वही आदमी है जिन्हें अपनी बेटी के साथ इस तरह की स्टोरीलाइन करनी थी। बीवर क्लीवेज, जी हाँ आपने सही नाम पढ़ा, वे विंस मैकमैहन की खोज हैं। बीवर का किरदार हेडबैंगर मोश किया करते थे और वे मिस्स क्लीवेज से "माँ का दूध" माँगा करते थे। मोश की दुकान ज्यादा समय न टिकी और फिर उन्होंने अपने आप को चाज़ के रूप में लाया और PMS से फिउड करने लगे। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications