WWE के न्यू जनरेशन एरा की 5 सबसे खराब गिमिक

phantasio-1478172947-800

WWE के लिए न्यू जनरेशन एरा बड़ी अजीब ही साबित हो रही है। इस एरा में हमें कुछ अजीबोगरीब गिमिक देखने को मिले, जिसमें कोई रेस ड्राईवर था, तो कोई गार्बेज़ ट्रक ड्राईवर, तो कोई टैक्स कलेक्टर था। कमजोर स्टोरीलाइन भी उन्हें गिमिक को कमयाब नहीं बना पाई। WWE उन दिनों में युवा दर्शकों को लाने की कोशिश कर रही थी, तो उनका असली कॉम्पीटिशन WCW के साथ था। विंस मैकमैहन ने उन गिमिक से उभरते हुए एटिट्यूड एरा को शुरू किया, लेकिन न्यू जनरेशन में भी हमें कुछ बेकार गिमिक देखने को मिले। उन सबमें से हमने 5 सबसे खराब गिमिक को चुना है। आइए नज़र डालते है इस लिस्ट पर। 1-फैन्टेसियो फैन्टेसियो एक जादूगर थे, जोकि रैसलिंग करते थे। जरा सोचिए वो कितने बड़े बेवकूफ थे। WWE में अपने छोटे से करियर में वो सिर्फ एक बार टीवी पर आए। फैन्टेसियो ने अपने डैब्यू 1995 में एक रैसलिंग चैलेंज के दौरान किया और उसमें भी वो जादू करते ही नज़र आए। उन्होंने मैच के बीच में अपने प्रतिद्वंधी का अंडरवियर उतार दिया और उसके बाद जल्दी से रोल अप करके जीत हासिल की। फैंस उससे खुश जरूर हुए होंगे। फैन्टेसियो ने मैच के बाद एर्ल हेबनर का भी अंडरवियर उतार दिया। हालांकि उनका यह गिमिक सिर्फ एक हाउस शो तक और चला और उसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 2- मैक्स मून max-moon3-1478172669-800 मैक्स मून ने अपना डैब्यू न्यू जनरेशन के शुरू होने से कुछ महीने पहले किया था और उन्हें इस लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया, क्योंकि अपने छोटे से WWE करियर में वो ज़्यादातर समय न्यू जनरेशन के समय ही आया था। WWE रिंग में वो पहली बार 1992 में नज़र आए थे और वो आउटर स्पेस से आए हुए बने थे और उनका पूरा कॉस्टयूम ब्लू रंग का था। अफवाहों की माने तो कॉनन को मैक्स मून का किरदार निभाना था, लेकिन उन्होंने मतभेद के कारण WWE को छोड़ दिया और बाद में यह किरदार पॉल डाइमंड ने निभाया। पॉल ने यह किरदार इसलिए किया, क्योंकि वो कॉस्टयूम में फिट आए थे। उन्हें देखकर ऐसा लगता था कि वो किसी कार्टून से भागकर आए है। रिंग के अंडर उनका काम अच्छा नहीं था, ऊपर से उनका यह गिमिक और मून को रिंग के अदर कुछ बेकार मैच भी मिले। वो एक साल के अंदर ही WWE छोड़ गए। उनके लिए एक यादगार पल वो था, जब उन्होंने मंडे नाइट रॉ के पहले एपिसॉड़ में शॉन माइकल्स को इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, हालांकि वो मैच हार गए थे। 3- बैस्टियन बूगर bastion_booger3-1478172206-800 माइक शो के पास WWE को जॉइन करने से पहले अनुभव की कमी नहीं थी और वो कई बेकार गिमिक किरदार निभा चुके थे। WWE में उन्हें पहला गिमिक मिला मैड मोंक, जिसे कि फ़्रियार फर्गुसन भी कहते थे। लेकिन बैस्टियन बूगर जैसे गिमिक की तुलना किसी और से नहीं की जा सकती। यह गिमिक उन्हें विंस मैकमैहन और उनकी टीम ने दिया था। बूगर जब रिंग में आए, तो उनका कॉस्टयूम उनके साइज का नहीं लग रहा था और वो रिंग में खाते हुए ही आए। एक अफवाह यह भी आई थी कि उनके वजन को देखते हुए उन्हें सजा के तौर पर यह गिमिक दिया गया। उनके गिमिक करियर का सबसे बड़ा पल था ऑल अमेरिकन रैसलिंग में ओवन हार्ट के खिलाफ मिली जीत। 4- टीएल होपर tl-hopper2-1478171799-800 इस बात पर यकीन करना मुश्किल होता है कि टीएल होपर को उनके डैब्यू से पहले ही उनकी विगेंटेस की सीरीज में काफी प्रोत्साहन मिला। उनकी हर एक सीरीज में उन्हें काफी बेहतर दिखाया गया। होपर जोकि एक प्लम्बर थे और बाद में एक रैसलर बने। वो रिंग के अंदर भी अपने काम के कपड़े पहन कर ही आते थे। वैसे तो उन्हें ज्यादा जीत नहीं मिली, लेकिन जितनी भी उसके बाद वो सेलिब्रेट करने के लिए प्लंगर को अपने विरोधियों के फेस पर चिपका देते थे। यह तो अच्छा था कि वो जल्द ही WWE टीवी से दूर हो गए। 5- मैनटोर mantaur2-1478171603-800 मैनटोर इतने स्टुपिड थे कि मुझे समझ में ही नहीं आया कि मैं कहा से शुरू करू। मैनटोर एक गिमिंक था, जिसे कि पौराणिक कथा से लिया गया था। उन्हें एक आधा इंसान और आधा बुल के रूप में पेश किया गया और वो मैच के दौरान अपने विरोधियों पर हमला कर देते थे। मैनटोर के जो मूव थे, उन्हें गिमिक नहीं कहा जा सकता। उस गिमिक के पीछे जो इंसान थे माइक हैलक, वो रिंग में इतने खास नहीं थे। लेखक- प्रत्ये घोष, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications