डीन एम्ब्रोज़ - स्मैकडाउन, 2017
Ad
2016 में द मिज़ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में बिज़नेस के लिए बेस्ट थे और 2017 में भी वे चैंपियन बने रहना डिज़र्व करते थे। लेकिन स्मैकडाउन लाइव के पहले ही एपिसोड में डीन एम्ब्रोज़ ने एम्ब्रोज़ ने टाइटल जीता। बेल्ट रखकर एम्ब्रोज़ ने एक भी पॉजिटिव चीज़ नहीं की और मिज़ ने छह महीने बाद बेल्ट फिर जीत लिया। इस बेल्ट को एम्ब्रोज़ को देने का निर्णय काफी बेकार साबित हुआ।
Edited by Staff Editor