ये स्टोरीलाइन इस लिस्ट पर नंबर एक नहीं है,इसका मतलब इसके बाद वाले स्टोरी और ज्यादा ख़राब हैं। साल 2006 में केन अपने दिमाग में कुछ बातें सुनने लगे, इसकी ख़राब बात ये थी की केन के साथ साथ दर्शकों को भी ये आवाजें सुनाई देने लगी। ऐसा कैसे हो सकता है? केन 1997 से WWE में थे लेकिन अब वें 19 मई सुनते ही पागल होने लगे। यह बात बाद में पता चली की 19 मई को लगी आग में केन की माँ और पुरा परिवार जलकर खत्म हो गया। 19 मई 2006 को फेक केन (डॉक गैलोस) ने केन से मुकाबला किया। यह स्टोरीलाइन केन की फ़िल्म नो ईविल के प्रमोशन के लिए रची गयी थी। यहाँ पर असली केन नकली केन से मैच हार गए और अगले दिन नकली केन को WWE से बाहर करवा दिया।
Edited by Staff Editor