#1 केटी वीक
इसकी शुरुआत कैसे करूँ? केन वीक की स्टोरीलाइन, WWE के अबतक की सबसे घटिया स्टोरीलाइन में से एक हैं। अक्टूबर 2002 में केन और ट्रिपल एच के बीच फिउड हुआ और ये नो मर्सी तक पहुंचा। नो मर्सी के पहले प्रमोशन में ट्रिपल एच ने एक प्रोमो दिखाया जहाँ पर केन और वीक को दर्शाया गया। केन वीक से प्यार करते थे, लेकिन वीक उनसे प्यार नहीं करती थी। ट्रिपल एच ने ये दावा किया कि वीक एक कार हादसे में मारी गयी और फिर केन ने उनके मृत शरीर के साथ सेक्स किया। ट्रिपल एच ने इस घटना का वीडियो जारी करने की धमकी दे डाली। हालांकि ट्रिपल एच ने जो वीडियो जारी किया उसमे वें खुद केन बने हुए थे और फ्यूनरल में कॉफिन में रखे पुतले के साथ सेक्स करते दिखाया। अब WWE चाहती है कि आप इस स्टोरीलाइन को पूरी तरह भूल जाएँ। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी