5 खतरनाक स्टंट्स जो साशा बैंक्स ने WWE में किए

मंडे नाइट रॉ पर असुका के खिलाफ अपने मैच के दौरान साशा बैंक्स बहुत बुरी तरह से गिरीं, लेकिन ऐसा उनके करियर में पहली बार नहीं हुआ है। साशा बैंक्स को रैसलिंग में सबसे ख़तरनाक बम्प्स लेने के लिए जाना जाता है । और शायद इसीलिए सैथ रॉलिंस सहित कई लोग यह मानते हैं कि बैंक्स इस वक़्त दुनिया की सबसे बेहतरीन रैसलर है। वक़्त ज़ाया ना किए हुए, आइए देखते हैं ऐसे 5 खतरनाक बंप्स जो साशा बैंक्स ने लिए हैं।

Ad

#5 सुसाइड डाइव

आइए लिस्ट की शुरुआत इस पूर्वकथित डरावने स्पॉट के साथ करते हैं जो हमें इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ पर देखने को मिला, जहां बैंक्स ने 'द एम्प्रेस आॅफ टूमोरो' का सामना किया था। बैंक्स ने असुका को रिंग-रोप के बीच से डाइव मारकर चित करने की कोशिश की। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह‌ जानबूझकर किया गया था या असुका के किक की वजह से हुआ या डाइव मारते समय साशा के पैर के रिंग-रोप पर अटकने की वजह यह दुर्घटना हुई, लेकिन आखिरकार बैंक्स सिर के बल फर्श में गिरी।

#4 शार्लेट ने साशा को उनके सिर के बल गिराया

youtube-cover
Ad

समरस्लैम 2016 ने हमें शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला लेकिन इसी मैच में एक लम्हा ऐसा भी था जिसने बैंक्स के फैन्स को भयभीत कर दिया था। शार्लेट और साशा टोप-रोप पर लड़ रही थीं लेकिन शार्लेट ने बैंक्स को नीचे फेंका। इस समय दोनों सेकेंड-रोप पर थे लेकिन साशा का पैर रिंग-रोप पर अटका और साशा का सिर सीधे फर्श पर गिरा।

#3 सनसेट फ्लिप पावरबॉम्ब

Ad

पेज की वापसी के बाद उनका सबसे बेहतरीन मैच साशा बैंक्स के खिलाफ था, जहां एब्सोल्युशन की लीडर ने 'द बाॅस' को हराया। इस GIF को देखकर आपको पता चल जाएगा क्यों पेज ने यह मैच जीता। पेज ने टोप-रोप से बैंक्स को ऐसा सनसेट फ्लिप पावरबॉम्ब दिया जिससे उनका सिर सीधे फर्श पर गिरा। हमें लगता है कि साशा बैंक्स के सिर के सीधे फर्श पर गिरने की प्रवृत्ति को नोटिस कर रहे होंगे।

#2 फ्रेंकिनस्टाइनर

youtube-cover
Ad

NXT Takeover: ब्रुकलिन में बेली ने साशा को टॉप-टर्नबकल पर उठाया और वह खुद भी उसपर चढ़ीं। इसके बाद बेली ने बैंक्स को एक शानदार फ्रेंकिनस्टाइनर दिया, लेकिन इसे देते हुए उन्होंने बैंक्स को कोई मौका नहीं दिया ताकि वह बिना चोट लगे गिर सकें।

#1 जर्मन सुप्लेक्स

Ad
via GIPHY

इस स्पॉट में एक बार फिर पेज का हाथ है, जहां उन्होंने सीधे तौर पर बैंक्स की‌ हत्या करने की कोशिश की। उन्होंने बैंक्स को एक भयानक जर्मन सुप्लेक्स मारा और बैंक्स की गर्दन सीधे फर्श पर गिरी। इस GIF को स्लो मोशन में देखकर आपको पता चलेगा कि बैंक्स अपने इस छोटे से WWE करियर में कितनी सारी बमप्स ली हैं। लेखक - डैनियल वुड , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications