मंडे नाइट रॉ पर असुका के खिलाफ अपने मैच के दौरान साशा बैंक्स बहुत बुरी तरह से गिरीं, लेकिन ऐसा उनके करियर में पहली बार नहीं हुआ है। साशा बैंक्स को रैसलिंग में सबसे ख़तरनाक बम्प्स लेने के लिए जाना जाता है । और शायद इसीलिए सैथ रॉलिंस सहित कई लोग यह मानते हैं कि बैंक्स इस वक़्त दुनिया की सबसे बेहतरीन रैसलर है। वक़्त ज़ाया ना किए हुए, आइए देखते हैं ऐसे 5 खतरनाक बंप्स जो साशा बैंक्स ने लिए हैं। #5 सुसाइड डाइव OH MY GOD @SashaBanksWWE IS DEAD. #RAW pic.twitter.com/SFmm5puW4s — Italo Santana (@BulletClubItal) January 30, 2018 आइए लिस्ट की शुरुआत इस पूर्वकथित डरावने स्पॉट के साथ करते हैं जो हमें इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ पर देखने को मिला, जहां बैंक्स ने 'द एम्प्रेस आॅफ टूमोरो' का सामना किया था। बैंक्स ने असुका को रिंग-रोप के बीच से डाइव मारकर चित करने की कोशिश की। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह‌ जानबूझकर किया गया था या असुका के किक की वजह से हुआ या डाइव मारते समय साशा के पैर के रिंग-रोप पर अटकने की वजह यह दुर्घटना हुई, लेकिन आखिरकार बैंक्स सिर के बल फर्श में गिरी।