#3 सनसेट फ्लिप पावरबॉम्ब
पेज की वापसी के बाद उनका सबसे बेहतरीन मैच साशा बैंक्स के खिलाफ था, जहां एब्सोल्युशन की लीडर ने 'द बाॅस' को हराया। इस GIF को देखकर आपको पता चल जाएगा क्यों पेज ने यह मैच जीता। पेज ने टोप-रोप से बैंक्स को ऐसा सनसेट फ्लिप पावरबॉम्ब दिया जिससे उनका सिर सीधे फर्श पर गिरा। हमें लगता है कि साशा बैंक्स के सिर के सीधे फर्श पर गिरने की प्रवृत्ति को नोटिस कर रहे होंगे।
Edited by Staff Editor