रेसलमेनिया (WrestleMania) असल में WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। कंपनी हर साल इस इवेंट का आयोजन करती हैं और यहां कई सारे शानदार मैच देखने को मिलते हैं। WWE ने पहली बार इस इवेंट का आयोजन 1985 में किया था और इसके बाद से कंपनी ने इसे अपना मुख्य शो बना लिया। अबतक 36 बार WrestleMania का आयोजन हो चुका है।Wrestlemania 37 is now rumored to have 45,000 fans in attendance for both nights of #Wrestlemania75% Capacity pic.twitter.com/M1HhWgxPJw— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) March 12, 2021ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ जॉन सीना का WrestleMania में मैच होना चाहिएइस दौरान कई सारे यादगार और खास मैच देखने को मिले हैं। कई इवेंट्स इतने शानदार थे कि उन्हें सालों तक याद रखा जाएगा। इस दौरान कुछ ऐसे भी WrestleMania पीपीवी रहे हैं जिनके मेन इवेंट उम्मीद से काफी ज्यादा खास और निराशजनक रहे हैं। इसलिए हम इस आर्टिकल में WrestleMania इतिहास के 5 सबसे खराब मेन इवेंट्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे।5- हल्क होगन vs सीड जस्टिस (WWE WrestleMania 8)Hulk Hogan vs Sid Justice - WWF Wrestlemania 8: https://t.co/tYEVIkT8lM pic.twitter.com/rCBqM7clS8— Steven Breech (@Steviebreech) March 20, 2019हल्क होगन और सीड जस्टिस का ये मैच कोई भी याद रखना नहीं चाहेगा। WWE के एक गलत निर्णय से ये पूरा इवेंट ही खराब साबित हुआ। दरअसल, इस पीपीवी में रिक फ्लेयर और रैंडी सैवेज ने मिलकर एक शानदार चैंपियनशिप मैच दिया था। इस मैच को कंपनी द्वारा मेन इवेंट में रखना चाहिए था।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस को WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिएइसके बावजूद WWE ने होगन और जस्टिस के बीच मैच तय किया। लग रहा था कि इस नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच में जरूर ही कुछ खास होगा। इसके चलते ही इसे मेन इवेंट में बुक किया गया है। खैर, ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनके मैच को देखकर लग रहा था कि ये एक साधारण मैच है जो हर हफ्ते शोज़ पर देखने को मिलता है। WWE ने इस शो के मेन इवेंट में गलत मैच तय किया था और ये सबसे बड़ी गलती थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।