#5 शॉन माइकल्स बनाम ब्रेट हार्ट (सर्वाइवर सीरीज 1997)
Ad
ब्रेट और शॉन के बीच की लड़ाई को एक असली मुकाम तब मिला जब इन धुरंधरों ने एक दूसरे संग सर्वाइवर सीरीज 1997 में एक मैच लड़ा। इस मैच का कमाल ये था कि वो एक बेहतरीन मैच था, और इन दोनों रैसलर्स की जिंदगी का सबसे अच्छा साबित हो सकता था, लेकिन उस अंत ने इससे वो सब छीन लिया जिसे ये मैच पा सकता था। उस एक अंत ने ना सिर्फ एक अच्छे मैच का अंत खराब किया बल्कि ब्रेट हार्ट के करियर को भी खत्म कर दिया। इसके और कोई बल्कि खुद विंस मैकमैहन थे।
Edited by Staff Editor