#2 ट्रिपल एच बनाम व्लादिमीर कोज़लोव बनाम एज (सर्वाइवर सीरीज 2008)
Ad
ये मैच असल में ट्रिपल एच बनाम व्लादमीर बनाम जैफ हार्डी होने वाला था, लेकिन इस शो के शुरुआती सwगमेंट में जैफ को अचेत दिखाया गया, जिसकी वजह से ये सीधा मुकाबला बन गया था, जबतक कि विकी गुरेरो ने एज को इस मैच में शामिल नहीं किया। इसके बाद अंत में जैफ ने आकर एज पर कुर्सी से वार करने की कोशिश की, लेकिन वो ऐज को मारने से चूक गए और इसका फायदा ऐज ने उठाते हुए हंटर को पिन करते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor